Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार अपना दूसरा बजट पेश करने वाली है. उम्मीद की जा रही है कि सरकार अपने दूसरे बजट में स्वास्थय और रोजगार से जुड़ी घोषणाओं पर ध्यान देगी.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में भजनलाल शर्मा सरकार अपना दूसरा बजट साल के दूसरे महीने यानी फरवरी में पेश करने वाली है. इस बार राज्य में कई अहम मुद्दे हैं. लेकिन सरकार स्वास्थ्य पर ज्यादा फोकस कर सकती है. क्योंकि बीते कुछ महीनों से लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रोजगार को लेकर बात कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि इस बजट में बड़ी संख्या में नौकरी का भी ऐलान किया जा सकता है. स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पिछली साल 8.26 प्रतिशत बजट दिया गया था.
हाल फिलहाल में राज्य में कोई बड़ा चुनाव नहीं होने वाला है. इसलिए सरकार का पूरा फोकस रोजगार पर है. भजनलाल सरकार ने चिकित्सकों, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल स्टाफ के करीब 21 हजार पदों पर नियुक्ति दी हैं. वहीं उनका कहना है कि चिकित्सा विभाग में लगभग 50 हजार पदों पर भर्ती करने का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा.
बात टेलीमेडिसिन की सुविधा की करें तो 1 लाख 67 हजार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जाने वाली है. राज्य को टीबी मुक्त प्रदेश बनाने के लिए ‘टीबी मुक्त ग्राम पंचायत’ अभियान आयोजित किए जा रहे हैं. इनमें और तेजी लाई जाएगी.
राज्य सरकार के पिछले बजट में मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस उपचार, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए 73 डे केयर पैकेज, शिशुओं के उपचार के लिए 419 पीडियाट्रिक पैकेज, 8 लाख बुजुर्गों के लिए कैशलेस उपचार का ऐलान किया गया था, जिस पर लगातार काम किया जा रहा है.