Alwar News: राजगढ़ तहसील का सबसे बड़े गांव पर मंडराया पानी का संकट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2610789

Alwar News: राजगढ़ तहसील का सबसे बड़े गांव पर मंडराया पानी का संकट

Alwar News: अलवर जिले के राजगढ़ तहसील के सकट गांव में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लोगों का पानी की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही है.

Alwar News: राजगढ़ तहसील का सबसे बड़े गांव पर मंडराया पानी का संकट

Alwar News: अलवर जिले के राजगढ़ तहसील के सकट गांव में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है. लोगों का पानी की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार ग्रामीण बाबूलाल शर्मा ने बताया कि हमारा गांव सकट पिछले करीब 20 वर्षो से पानी के लिए तरस रहा है. लेकिन कोई भी सुनाई को तैयार नही है. 

पूरा गांव ड्राई घोषित हो चुका है. काफी बार जनप्रतिनिधियों के यहाँ समस्या ले के आ चुके है. लेकिन कोई भी सुनावाई नही कर रहा. जिला कलेक्टर को भी अवगत कराया गया. लेकिन उन्होंने भी सिर्फ आश्वासन देकर वापिस भेज दिया था. आज ग्रामीण दुबारा से आये है. गुहार लगाने के लिए. ग्रामीण ने बताया कि पड़ोसी गांव में खूब पानी है. उनके गांव से पानी के टैंकर आते है. जिनके भरोसे ही गांव पानी पी रहा है.

वहीं ग्रामीण हरिओम लाटा ने बताया कि 3 करोड़ 53 लाख की लागत से पानी की बोर होनी थी. लेकिन अभी तक नही हो पाई. क्योकि हमारा पूरा गांव ड्राई घोषित हो चुका है. वहीं जब हमारे पड़ोसी गांव पाई का गुवाड़ा में बोर करना चाहा तो उस गांव के लोगो ने बोरिंग नहीं होने दी. कहा कि हमारे गांव का पानी खत्म हो जाएगा. 

जबकि सम्बंधित अधिकारियों के आदेश के बाद ही पाई का गुवाड़ा की गोचर भूमि में बोरिंग की जाने वाली थी. लेकिन ग्रामीणों की रोक की वजह से नही हो पाई. काफी बार SDM व सम्बंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया . लेकिन अभी तक ग्रामीणों की किसी ने भी सुध नही ली. 

कुछ दिन पहले ग्रामीण एकत्रित होकर जिला कलेक्टर के पास आये थे. लेकिन जब सिर्फ आश्वासन देकर वापिस भेज दिया. जिसके बाद भी काम नही होने की वजह से ग्रामीणों में निराशा का माहौल बना हुआ है. आज सभी ग्रामीण एकत्रित होकर दुबारा से जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला के पास पानी की समस्या को लेके आये है.

Trending news