Alwar News: चौमा मार्ग पर सड़क निर्माण में बाधा बने अलावड़ा के 5 अतिक्रमित घरों पर प्रशासन ने कार्रवाई की. बिना नोटिस का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विरोध किया. गर्भवती महिला ने गुहार लगाई, लेकिन प्रशासन ने मकान तोड़ दिया. पीडब्ल्यूडी ने बताया कि बार-बार नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: रामगढ़ से पूठी होते हुए अलावड़ा से होकर गुजर रहा सीसी रोड के चौमा मार्ग तक सड़क बनाना था. लेकिन अलावड़ा कस्बे में कुछ लोगों के सड़क के किनारे बने पक्के रैंप व कच्चे मकानों कि बाउंड्री बनी हुए थी. जोकि सड़क निर्माण में बाधा बन रहे थे. सोमवार को दोपहर बाद तहसीलदार अंकित गुप्ता, विकास अधिकारी विजय कुमार, पीडब्ल्यूडी सहायक अभियंता खुशबू मीणा की संयुक्त टीम ने थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह की मौजूदगी में भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की.
सीसी रोड निर्माण में बाधित चिन्हित करीबन 5 घरों के खिलाफ कार्रवाई की गई. वही बरसों पुराने बने घरों की बाउंड्री, चबूतरा, रैंप को तोड़ने की कार्रवाई को देख भारी संख्या में लोग एकत्रित रहे. अतिक्रमण की कार्यवाही का ग्रामीणों ने विरोध करना शुरू कर दिया. लेकिन प्रशासन ने एक बार भी नहीं सुनी और अतिक्रमण की कार्रवाई की गई. गर्भवती महिला प्रशासन के आगे हाथ जोड़कर विनती करती नजर आई. लेकिन प्रशासन ने गरीब का आशियाना तोड़ गिराया है. जिन पांच घरों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है. उनका आरोप है कि प्रशासन की तरफ से उनका कोई नोटिस नहीं दिया गया और बिना नोटिस के ही प्रशासन ने तनाशाही रवैया अपनाते हुए उनके मकानों को तोड़ने की कार्रवाई की है.
एक मकान को तो बिल्कुल ही धराशाई कर दिया. गर्भवती महिला की डिलीवरी होने वाली है. बिना मकान के वह कहां जाए. प्रशासन ने मकान तोड़कर बड़ी समस्या पैदा कर दी. पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता खुशबू मीणा का कहना है कि रामगढ़ से अलावड़ा शेरपुर होते हुए रोड बनाया जा रहा है.अतिक्रमण के कारण करीबन 7 महीने से रोड का कार्य बंद पड़ा था. 18 फुट के अंतराल में चिन्हित घरों को हटाने के लिए पंचायत समिति द्वारा कई बार नोटिस दे दिया गया. लेकिन फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया. तो मजबूरन आज आबादी क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है. करीबन 5 घरों पर कार्रवाई हुई. जिनमें से एक घर को तोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें- Jaipur News: मरुधरा में पंचायतों के पुनर्गठन के लिए प्रस्ताव आना शुरू
Reported By- स्वदेश कपिल