Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में घरेलू नौकर ने बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बुजुर्ग महिला और नौकर दंपत्ती के साथ मारपीट की. इसके बाद नकदी और गहनें लेकर फरार हो गई.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर घरेलू नौकर ने बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना जेएलएन मार्ग स्थित देवी नगर के एबी 61 की है, जहां पीएम कोठारी निवास में रहने वाले बुजुर्ग महिला मंजू कोठारी ने कुछ दिन पहले ही एक सावित्री नाम की एक नेपाली महिला को घरेलू कामकाज के लिए रखा था.
घर में बुजुर्ग महिला मंजू के साथ एक घरेलू कामकाज करने वाले नौकर दंपत्ती भी मौजूद थे. नेपाली महिला ने सोमवार देर रात करीब साढे 11 बजे अपने अन्य साथियों को घर पर बुलाया और अपने अन्य साथियों के साथ नेपाली नौकरानी ने घर में मौजूत तीनों लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया.
करीब तीन घंटे तक नेपाली नौकरानी और उसके साथियों ने घर में रखी आलमारियों को खंगाला और घर में रखी करीब सात लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये की ज्वेलरी लेकर टैक्सी के जरिए फरार हो गए.
सुबह जब रोजाना की तरह ड्राइवर घर पहुंचा तो घटना की जानकारी लगी. सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस टीमों ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो आरोपी टैक्सी के जरिए जाते हुए नजर आए. पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस की कई टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित इलाकों में भेजी गई है.
वहीं, कुछ दिन पहले जयपुर जिले के विद्याधर नगर इलाके में देर शाम लूट के इरादे से एक महिला की हत्या कर दी गई थी. विद्याधर नगर थाना पुलिस ने महज 6 घंटे में ही वारदात का पर्दाफाश कर मास्टर माइंड समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
इस मामले में घर में मौजूद अकेली महिला सरोज को नकाबपोश युवकों ने बंधक बनाया और महिला के हाथ-पांव बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया. उसके बाद बदमाश घर में लूट को अंजाम देकर फरार हो गए.