Ajmer News: अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में खारी नदी से 55 वर्षीय व्यक्ति का चार दिन पुराना शव बरामद हुआ. मृतक पांच दिनों से लापता था और गांव में अकेला रहता था. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी है. घटना से गांव में सनसनी है.
Trending Photos
Rajasthan News: अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र के मीणा का नयागांव में खारी नदी में एक शव तैरता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सोमवार सुबह ग्रामीणों ने नदी में शव को तैरते देखा. इसकी जानकारी तुरंत ग्राम पंचायत सरपंच और अन्य ग्रामीणों को दी गई. सूचना मिलते ही सरपंच ने पुलिस को मामले की जानकारी दी.
सावर थाना प्रभारी नाहर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव की पहचान 55 वर्षीय चुकला पुत्र लादू मीणा के रूप में की है. मृतक गांव में अकेला रहता था और पिछले पांच दिनों से लापता था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव करीब चार दिन पुराना है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी मौत कुछ दिन पहले ही हुई होगी.
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी. परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा. पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह घटना हादसा है या इसके पीछे कोई और कारण है.
गांव के लोगों के बीच घटना को लेकर भय और शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की गहनता से जांच की जाए और यदि इसमें कोई संदिग्ध पहलू हो, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पोस्टमार्टम के बाद शव को मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- देसूरी उपखंड क्षेत्र में पैंथर्स का आतंक, लगातार लोगों को बना रहे अपना शिकार
Reported By- अभिजीत दवे