Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड के प्रकोप से ठिठुरे लोग, अगले तीन दिनों तक घने कोहरे की चपेट में रहेंगे ये जिले
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2600669

Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड के प्रकोप से ठिठुरे लोग, अगले तीन दिनों तक घने कोहरे की चपेट में रहेंगे ये जिले

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग की ओर से आज अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

 

Rajasthan Weather Update

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर और कोहरा छाया हुआ है. वहीं आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से पूरे उत्तर भारत में प्रभाव पड़ेगा. 

यह भी पढ़ें- Nag Mk2 Missile: दुश्मनों के छक्के छुड़ाएगा इस मिसाइल का लेटेस्ट वर्जन

उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव से सर्दी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग की ओर से आज अजमेर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग में बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है.

कल कैसा रहेगा मौसम

15 जनवरी बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर सबसे ज्यादा बताया जा रहा है. प्रदेश के ज्यादातर जगहों पर बारिश होने की संभावना है. वहीं अलवर, भरतपुर, बूंदी और धौलपुर में बुधवार को ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है. 15 जनवरी बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

अगर हम जयपुर की बात करें, तो आज सुबह जयपुर के कई इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 2 दिन में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है. उसके बाद तापमान में इजाफा होगा.

कोहरे की चपेट में राजस्थान

प्रदेश में कोहरे का जबरदस्त प्रभाव देखने को मिल रहा है. कोहरे के प्रभाव से विजिबिलिटी काफी कम रह गई है. अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम विभाग के द्वारा घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. आज सीकर, टोंक, सवाई माधोपुर, चूरू, बीकानेर और हनुमानगढ़ में कोहरे का अलर्ट जारी है. 

वहीं 15 जनवरी को भी प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में अधिकतम तापमान दौसा में 22.8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 4 डिग्री  सिरोही में रहा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है.

Trending news