Rajasthan assembly election 2023: 92 साल के पूनम चंद ने डाला वोट, 1952 से करते आ रहे मतदान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1977479

Rajasthan assembly election 2023: 92 साल के पूनम चंद ने डाला वोट, 1952 से करते आ रहे मतदान

राजस्थान न्यूज: मतदात पूनमचंद ने युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें.

Rajasthan assembly election 2023: 92 साल के पूनम चंद ने डाला वोट, 1952 से करते आ रहे मतदान

Rajasthan assembly election 2023: राजस्थान में मतदान प्रक्रिया जारी है. सुबह 7 बजे से लेकर अब तक कई दिग्गज नेताओं के साथ आम लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल  किया. 

इसके अलावा 92 वर्षीय पूनम चंद जैन ने भी वोट डाला.  महावीर नगर निवासी पूनम चंद ने दुर्गापुरा बालिका स्कूल में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के मतदान जरूरी है. पूनमचंद ने कहा कि 1952 से वह मतदान करते आ रहे हैं. 

युवा पीढ़ी को दिया संदेश  

युवा पीढ़ी को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान जरूर करें. इसके अलावा महावीर नगर निवासी 90 वर्षीय मगन देवी जैन ने भी वोट डाला.

इसके अलावा रेवदर (सिरोही) में सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ. भाजपा प्रत्याशी जगसीराम कोली ने परिवार सहित मतदान किया. हालांकि निम्बज में ईवीएम में तकनीकी समस्या के चलते 45 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.आबूरोड रीको में 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला सबसे पहले मतदान करने पहुंची.

वहीं सवाई माधोपुर जिले की चार विधानसभाओं सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी ,बामनवास तथा खंडार में आज सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्साहित होकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.सवाई माधोपुर जिले में कुल 974 मतदान बूथ बनाए गए हैं.

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news