Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल, देवनानी को मेडिकल आईसीयू में रखा गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जरूरत पड़ने पर आगे की जांच की जाएगी.
Trending Photos
Vasudev Devnani Health Update: पटना में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में शामिल होने गए राजस्थान विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी की सोमवार को तबीयत अचानक बिगड़ गई. सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (PMCH) के इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने ईसीजी और 2-डी इको समेत हार्ट से जुड़ी जांचें की. हालांकि, देवनानी ने पिछले साल कराई गई एंजियोग्राफी का हवाला देकर दोबारा एंजियोग्राफी कराने से मना कर दिया.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि स्पीकर वासुदेव देवनानी को मेडिकल आईसीयू में शिफ्ट किया है. अब हम उन्हें आज रात को ऑब्जर्वेशन में रखेंगे, इसके बाद सुबह जरूरत पड़ी तो दोबारा जांच कराएंगे. उनकी तबीयत फिलहाल स्थिर है.
देवनानी की तबीयत खराब होने की सूचना के बाद राज्य सरकार ने विशेष चार्टर विमान पटना भेजा था, जिसमें डॉ. दीपक माहेश्वरी के साथ एक अन्य डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ के साथ देवनानी के परिजन थे. ये सभी पटना मेडिकल कॉलेज से देवनानी को लेकर देर शाम कल जयपुर पहुंचे थे. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर देवनानी को सीधे एसएमएस हॉस्पिटल लाया गया, जहां मेडिकल आईसीयू में भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है.
एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी ने बताया कि उनकी आर्टरी में 40 से 45 परसेंट का ब्लॉकेज है. यह बहुत कम मात्रा में है. लिहाजा इसमें किसी तरह की समस्या नहीं आती है. फिर भी हमने भविष्य को देखते हुए उनको कुछ दवाइयां सजेस्ट की है, ताकि वह स्वस्थ रहें.
सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. दीपक माहेश्वरी और उनकी टीम ने एंजियोग्राफी की. रिपोर्ट सामान्य आई. हालांकि, उनकी आर्टरी में 40-45 प्रतिशत ब्लॉकेज पाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, यह गंभीर स्थिति नहीं है. एहतियात के तौर पर दवाइयां दी गई है. फिलहाल, वासुदेव देवनानी की तबीयत ठीक है और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
रिपोर्टर- एवज पांचाल
ये भी पढ़ें- बुरा न मानो... आबकारी विभाग मदहोश है! भरतपुर के बयाना में सामने आया अजब-गजब मामला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!