Rajasthan Weather Update: राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें, तो बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती है, जिसके चलते ठंड का प्रकोप बढ़ेगा.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली जारी है. जहां सुबह और शाम के समय हांड कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है, तो वहीं कुछ जिलों में दिन का अधिकतम पारा 25 से 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इस तंत्र के प्रभाव से कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियों की संभावना जताई है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
8 जिलों में कल बरसेंगे बदरा
मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से 8 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. ऐसे में पारा गिरेगा और ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. वहीं, बीते 24 घंटों की बात करें, तो प्रदेश का मौसम मुख्यतः शुष्क ही रहा. हालांकि, कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. साथ ही कड़ाके की सर्दी का असर देखने को मिला. वहीं, तापमान की बात करें तो, पाली जिले के जवाई बांध सोमवार को 6.8 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे ठंडी जगह रहा, जबकि डूंगरपुर में अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम में बदलाव का सेहत पर असर
SMS अस्पताल के पूर्व प्राचार्य एवं पूर्व प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा की मानें, तो राजस्थान में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है. तापमान में हो रहे बदलाव के कारण कॉमन वायरल इंफेक्शन, निमोनिया जैसी बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसके अलावा हाइपोथर्मिया के मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
ये भी पढ़ें- बुरा न मानो... आबकारी विभाग मदहोश है! भरतपुर के बयाना में सामने आया अजब-गजब मामला
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!