Tonk News: राजस्थान के टोंक नगर परिषद सचिव ने महिलाकर्मी से फोटो मांगा और देर रात कॉल करके परेशान किया. कहता- 'साथ मिलकर चलोगी तो सारे चार्ज दे दूंगा, आप तो धोखा नहीं दोगे ना?'
Trending Photos
Tonk News: राजस्थान के टोंक नगर परिषद के नवनियुक्त सचिव ने महिलाकर्मी से फोटो मांगा और देर रात कॉल करके परेशान किया. जब महिला ने आपत्ति जाहिर की तो उसे निलंबन की धमकी मिली. जब मामला प्रशासन के संज्ञान में आया तो जिला कलेक्टर सौम्या झा ने विभागीय कार्रवाई के लिए पत्र लिख दिया.
कलेक्टर ने अधिकारी के खिलाफ एक्शन लेने के लिए स्वायत शासन विभाग को पत्र लिखा है. यह प्रकरण हाल के दिनों में हुए तबादलों से जुड़ा बताया जा रहा है. परिषद के ईओ ऋषिदेव ओला के खिलाफ महिलाकर्मी ने शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि रात में कॉल करने के बाद अधिकारी ने उसे अपनी बात मनवाने के लिए दबाव डाला और उसकी उम्र भी पूछी. इसके बाद फोटो मांगने के साथ ही वीडियो कॉल भी किया. अधिकारी ने धमकी दी कि अगर सहयोग नहीं किया तो चार्ज छीनकर निलंबित कर दिया जाएगा.
अधिकारी बोला- जब भी फोन करेंगे, उन्हें उठाना ही पड़ेगा
पीड़िता ने शिकायत दी कि 17 जनवरी की रात को ऋषिदेव ओला ने कई वीडियो कॉल किए. इसके बाद मैसेज किया, 'साथ मिलकर चलोगी तो सारे चार्ज दे दूंगा, आप तो धोखा नहीं दोगे ना?'
महिलाकर्मी ने जब रात में कॉल करने के लिए मना किया तो अधिकारी ने कहा, 'जब भी फोन करेंगे, उन्हें उठाना ही पड़ेगा. मिलकर नहीं चलोगी तो सारे चार्ज छीन लूंगा और सबसे पहले आपको सस्पेंड कर दूंगा.'
महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट के साथ दी शिकायत
इसके बाद महिला ने मैसेज के स्क्रीनशॉट की कॉपी भी प्रशासन को सौंपी. कलेक्टर ने प्रथम दृष्टया नगर परिषद ईओ को दोषी मानते हुए उन्हें तत्काल निलम्बित कर उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा कर दी. सौम्या झा ने बताया कि शिकायत मिलने पर निलंबन की अनुशंसा की गई है. इनको देखकर लगता है कि इस प्रकरण में प्रथम दृष्टया अधिकारी दोषी है.
वहीं, जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा की लैटर के बाद स्वायत्त शासन विभाग ने ऋषिदेव ओला को निलंबित कर दिया है. वहीं विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.