Rajasthan Crime: जोधपुर में शिक्षक को इंस्टा पर आया लड़की से मिलने का मैसेज, फिर पार्क में बुलाकर किया...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611057

Rajasthan Crime: जोधपुर में शिक्षक को इंस्टा पर आया लड़की से मिलने का मैसेज, फिर पार्क में बुलाकर किया...

Rajasthan Crime: राजस्थान के जोधपुर जिले में एक शिक्षक को एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किए और उसे मिलने के लिए मंडोर बुला लिया. इसके बाद उसके साथ ये कांड किया. 

Jodhpur News

Rajasthan Crime: आज कल सोशल मीडिया पर महिलाओं और लड़कियों के चक्कर में लोग उनके जाल में फंस रहे हैं. ऐसा ही एक मामला राजस्थान के जोधपुर जिले से आया है, जहां एक शिक्षक के साथ घटना हुई. दरअसल, एक लड़की ने इंस्टाग्राम पर मैसेज किए और उसे मिलने के लिए मंडोर बुला लिया. 

वहीं, वहां पहले से बैठे दो आरोपियों ने शिक्षक को पकड़ लिया और उसे झूठे केस में फंसाने और बदनाम की धमकी दी. साथ ही उससे 10 लाख रुपये देने के लिए कहा. 

इस मामले की सूचना मिलने ही मण्डोर थाना पुलिस ने आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रैस की. इधर दोनों आरोपी 10 लाख रुपये का इंतजार कर रहे थे कि इतने में पुलिस पहुंच गई और दोनों को गिरफ्तार किया. फिर पूछताछ की गई, तो पता चला कि दोनों आरोपी सगे भाई हैं. पीड़ित शिक्षक नेताराम ने बताया कि 18 जनवरी को इंस्टा पर एक लड़की का मैसेज आया, जिसने उसे मंडोर मिलने के लिए बुलाया. नेताराम मंडोर पहुंच गए, जहां उनको दो बदमाशों ने पकड़ लिया और 10 लाख की डिमाण्ड करने लगे. 

वहीं, एक आरोपी ने नेताराम के बड़े भाई को फोन मिलाकर 10 लाख लाने के लिए कहा. आरोपी ने कहा कि अगर रुपये नहीं दिए तो बदनाम कर दूंगा. पीड़ित के बहनोई ने घटना की सूचना मंडोर थाने में दी. वहीं, मोबाइल लोकेशन के आधार मथानिया के खुडियाला स्थित भाकारों की ढाणियां निवासी भिंयाराम और चौलाराम जाट को बापर्दा गिरफ्तार किया गया. फिलहाल इस मामले में जांच जारी है. 

इस मामले की जांच  के लिए डीएसटी पूर्व प्रभारी श्याम सिंह, मंडोर थाना प्रभारी एसआई अरूणा, एएसआई धन्नाराम, हैडकांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल मुकेश, पांचाराम और साहबराम की टीम गठित की गई थी. जिन्होंने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया. 

Trending news