Jodhpur News: जोधपुर के सिंवाची गेट बालिका विद्यालय को बालक विद्यालय में मर्ज करने पर अभिभावकों और छात्राओं ने विरोध जताया. मर्जर से छात्राओं की सुरक्षा पर सवाल उठे. बालिकाओं ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग ने आश्वासन दिया कि मामला सरकार तक पहुंचाया जाएगा, जिसके बाद जाम हटाया गया.
Trending Photos
Rajasthan News: जोधपुर शिक्षा विभाग के आदेश बंद कमरे में होते है या फिर केवल बिल्डिंग देखकर ही होते है ऐसा ही एक मामला सामने आया जब सरकार के आदेश के बाद जोधपुर में बालिका विद्यालय को लड़कों के विद्यालय में मर्ज कर दिया गया. मामला जोधपुर की राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंवाची गेट का है जो वर्तमान में दूसरा पुलिया स्थिति राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में ही संचालित हो रहा है.
एक भवन में सुबह बालक व दोपहर को बालिका विद्यालय का संचालन होने से गफलत हो गई. सरकार ने स्कूलों को मर्ज करने का आदेश दिया. उसके बाद सुबह संचालित बायज स्कूल में करीब एक हजार बच्चे पढते है दोपहर को गर्ल्स स्कूल में 545 बालिकाए पढती है लेकिन बालिका विद्यालय को मर्ज करने से अब अभिभावक भी चिंतित है क्योकि बालिका विद्यालय अलग होने से वे सुरक्षित माहौल में अध्ययन कर रही थी लेकिन अब दोनो स्कूलों को मर्ज करने के बाद उनकी चिंता बढ गई है. वही सरकार के इस आदेश के बाद से ही विरोध हो रहा है लेकिन अब बालिकाओं ने आखिरकार आंदोलन शुरू कर दिया है.
बालिकाओं ने आज दूसरा पुलिया पर सड़क जाम करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन बालिकाओं के सवाल का उनके पास जवाब नही था. बालिकाओ का कहना था कि आपके बच्चे होते तो क्या करते. ऐसे में शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शिक्षा विभाग द्वारा किए गए आदेश को लेकर आश्वासन दिया कि सरकार को उचित जानकारी दी जाएगी. उसके बाद जाम खुलवाया गया है.
ये भी पढ़ें-