Rajasthan Budget 2024 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ ही कई केन्द्रिय मंत्रियों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करीब आधे घण्टे से भी अधिक समय तक मुलाकात की.
Trending Photos
Rajasthan Budget 2024 : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान संसद भवन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के साथ ही कई केन्द्रिय मंत्रियों से मुलाकात की.
मुख्यमंत्री मंगलवार देर रात को जयपुर से दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली में दूसरे दिन के दौरे की शुरूआत प्रदेशाध्यक्ष और सांसद सीपी जोशी के आवास पर आयोजित अल्पाहार कार्यक्रम में शिरकत से की.
सी पी जोशी के आवास से मुख्यमंत्री करीब सुबह 11.30 बजे संसद भवन पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से करीब आधे घण्टे से भी अधिक समय तक मुलाकात की.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय उद्योग मंत्री पियूष गोयल से मुलाकात कर प्रदेश में औद्योगिक विकास की संभावनाओं के बारे में चर्चा की. मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर प्रदेश में रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए बजटीय प्रावधान में वृद्धि पर आभार जताया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Budget 2024 : भजनलाल सरकार का पहला बजट पर होगी सबकी नज़र, जनता की उम्मीदों को पूरा करने का होगा प्रयास
गौरतलब है केन्द्रीय अंतरिम बजट में राजस्थान में रेलवे सुविधाओं के विकास, आधुनिकीकरण, रेलवे लाइन दोहरीकरण, आरओबी, आरयूबी सहित विभिन्न कार्यों के लिए पिछले बजट की तुलना में करीब साढ़े बारह प्रतिशत बढोतरी करते हुए 9714 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया हैं.
मुख्यमंत्री ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान संसद भवना में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा के साथ कई अन्य केन्द्रीय मंत्रियों से शिष्ट्राचार मुलाकात की है.