Rajasthan 12th board exam: राजस्थान बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो चुकी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एग्जाम को लेकर खास इंतजाम किए हैं. बता दें कि सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए प्रदेश में 6144 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
Trending Photos
Rajasthan 12th board exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकेंडरी एग्जाम 29 फरवरी से शुरू कर दिए हैं. बोर्ड ने स्टूडेंट्स से अपील भी की है. कहा है कि अनुचित साधनों के उपयोग से छात्र बचें.सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए प्रदेश में 6144 परीक्षा केंद्रों पर 8 लाख 66 हजार 270 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.
#Ajmer माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की परीक्षाएं आज से शुरू@Rajasthanboard @Abhijeetdave6 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/G96f94mRRd
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 29, 2024
सीनियर सेकेंडरी परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक चलेंगी.बोर्ड की ओर से उड़न दस्तें परीक्षा केंद्रों पर विशेष नजर रखेंगे.इस बीच अधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्र का जायजा लिया.
#BreakingNews माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा 2024, आज से शुरू हो रही सीनियर सैकण्डरी परीक्षा, बोर्ड ने की तैयारियां पूरी @madandilawar @Abhijeetdave6 #LatestNews #RajasthanNews #RajasthanWithZee pic.twitter.com/GQaugywC9H
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 29, 2024
#Jodhpur 12वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू
भोपालगढ़ ब्लॉक में 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए, 1695 विद्यार्थी बैठेंगे 12वीं बोर्ड की परीक्षा में, CBEO अलपुराम टाक और RP भागीरथ कड़वासड़ा बोर्ड की परीक्षा के समय करेंगे औचक निरीक्षण, अनुचित साधनों का प्रयोग होने पर किया जाएगा निष्कासित…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) February 29, 2024
परीक्षा सुचारू रूप से हो और छात्रों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, छात्रों को बोर्ड द्वारा जारी इन दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.
एग्जाम सेंटर पर कम 30 मिनट पहले पहुंचें.
एडमिट कार्ड और एक आईडी प्रूफ पास रखें
कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण न लेकर जाएं.
अपनी स्टेशनरी लाएं, क्योंकि परीक्षा के दौरान दूसरे परीक्षार्थियों से लेने की अनुमति नहीं है.
सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद अंत में 'समाप्त' लिखें और उत्तर पुस्तिका के शेष सभी पृष्ठों पर तिरछी रेखा खींच दें
ये भी पढ़ें- Jhalawar News: हॉर्टिकल्चर छात्रों ने कॉलेज द्वार पर जड़ा ताला, विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन