Trending Quiz : सिर्फ राजस्थान में उगने वाला फल कौन सा है ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606204

Trending Quiz : सिर्फ राजस्थान में उगने वाला फल कौन सा है ?

Trending Quiz : सिर्फ राजस्थान में उगने वाला फल कौन सा है ? 

Which fruit grows only in Rajasthan with health benefits

Trending Quiz: इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी जनरल नॉलेज को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जो न केवल आपको जानकारी देंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं और राजस्थान को और बेहतर तरीके से जानने में भी हेल्प कर सकते हैं.

सवाल- राजस्थान के बाद क्षेत्रफल के आधार पर कौन सा राज्य सबसे बड़ा है ?
जवाब- राजस्थान के बाद क्षेत्रफल के आधार पर मध्य प्रदेश सबसे बड़ा राज्य है.

सवाल-राजस्थान का क्षेत्रफल किस देश के क्षेत्रफल के बराबर है ?
जवाब-राजस्थान का क्षेत्रफल जापान के क्षेत्रफल के बराबर है

सवाल-किस जिले को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता है ?
जवाब-भरतपुर को राजस्थान का प्रवेश द्वार कहा जाता है.

सवाल-राजस्थान में ईसर-ईसरी की पूजा कब होती है ?
जवाब-राजस्थान में ईसर-ईसरी की पूजा गणगौर में की जाती है.

सवाल-देश का पहला परमाणु परीक्षण कहां किया गया था ?
जवाब-देश का पहला परमाणु परीक्षण जैसलमेर के पोखरण में किया गया था.

सवाल-सिर्फ राजस्थान में उगने वाला फल कौन सा है ? 
जवाब-गूंदा नाम का फल सिर्फ राजस्थान में उगता है. बेर जैसा दिखने वाला ये फल, गर्मी में लोकप्रिय होता है जो अचार या सब्जी की तरह बना कर खाया जाता है. इसकी सबसे ज्यादा पैदावार बीकानेर में होती है.

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं. 

 

 

Trending news