Jaipur News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाया. गहलोत ने ट्वीट में कहा भाजपा और आरएसएस ने आजादी की लड़ाई और इसके ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ करने का अभियान चला रखा है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा और आरएसएस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आजादी की लड़ाई और इसके ऐतिहासिक तथ्यों के साथ खिलवाड़ करने का अभियान चला रखा है. गहलोत ने कहा, "इतिहास और वर्तमान में ऐसे कई उदाहरण हैं, जब सत्ता में आए संगठनों ने अपनी विचारधारा को थोपने के लिए इतिहास को गलत तथ्यों के साथ लिखने की कोशिश की. लेकिन यह प्रयास इतिहासकारों की नजर में मजाक का पात्र बनकर रह गए."
गहलोत ने स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा, "महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल, भगत सिंह और मौलाना आजाद जैसे नेताओं का स्वतंत्रता संग्राम में विशेष योगदान रहा है. यह योगदान इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है और हमेशा अमिट रहेगा."
कांग्रेस अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि जो लोग अपने इतिहास को तोड़ने-मरोड़ते हैं वो कभी इतिहास नहीं बना पाएंगे।
BJP-RSS के लोगों ने आजादी की लड़ाई एवं इसके ऐतिहासिक तथ्यों से खिलवाड़ करने का अभियान चला रखा है। इतिहास और वर्तमान में तमाम ऐसे उदाहरण हैं जब सत्ता में आए…
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 17, 2025
उन्होंने कहा कि इतिहास के तथ्यों से छेड़छाड़ करने के प्रयास सच्चाई को बदल नहीं सकते. गहलोत ने पाकिस्तान और बांग्लादेश का उदाहरण देते हुए कहा, "जब पाकिस्तान में जिया-उल-हक सत्ता में आए, तो उन्होंने इतिहास का पुनर्लेखन करवा कर 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को भारत से विजयी दिखाने की कोशिश की. इसी तरह, बांग्लादेश में शेख मुजीबुर्रहमान का नाम स्वतंत्रता संग्राम से हटाने का प्रयास हो रहा है."
गहलोत ने चेतावनी दी कि ऐसे प्रयास न केवल इतिहास को विकृत करते हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन देशों की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचाते हैं. उन्होंने कहा, "भारत जैसे देश में, जहां सत्य और अहिंसा की नींव पर आजादी मिली, इतिहास से छेड़छाड़ का कोई प्रयास सफल नहीं हो सकता. सत्य को दबाने की कोशिशें हमेशा असफल साबित होती हैं."
ये भी पढ़ें- Alwar News: मनसा माता मंदिर के पास पहाड़ों में घूमते दिखे लेपर्ड
Reported By- अरुण वैष्णव