Trending Quiz: राजस्थान के बारे में कितना जानते हैं आप?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2606237

Trending Quiz: राजस्थान के बारे में कितना जानते हैं आप?

Trending Quiz: इंटरनेट पर इन दिनों क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिससे लोग अपनी सामान्य ज्ञान को बेहतर बना रहे हैं. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो न केवल आपको नई जानकारी प्रदान करेंगे, बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. ये सवाल आपकी ज्ञान क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे और आपको अधिक जागरूक बनाएंगे.

 

Rajasthan Quiz

Trending Quiz:इंटरनेट पर क्विज़ के सवालों का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जो लोगों को अपनी सामान्य ज्ञान को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है. हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं जो आपको नई जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में भी आपकी मदद कर सकते हैं. ये सवाल आपकी ज्ञान क्षमता को बढ़ाने में मदद करेंगे और आपको अधिक जागरूक बनाएंगे.
 

सवाल- राजस्थान की सीमा का विस्तार पूर्व से पश्चिम तक कितने किलोमीटर है? 
जवाब- 869 किलोमीटर

सवाल- राजस्थान का वह कौन सा शहर है जो कर्क रेखा के सबसे निकट स्थित है? 
जवाब- बांसवाड़ा

सवाल-क्षेत्रफल के मामले में राजस्थान का स्थान देश में कौन सा है? 
जवाब-प्रथम

 

सवाल-राजस्थान की सबसे पास स्थित बंदरगाह का नाम बताइए? 
जवाब-कांडला बंदरगाह गुजरात

सवाल-राजस्थान के किस जिले में 21 जून को सूर्य की किरणें सीधी पड़ती है?
जवाब–बांसवाड़ा

सवाल-राजस्थान का उत्तर से दक्षिण तक सीमा का विस्तार कितना है? 
जवाब-826 किलोमीटर

सवाल-राजस्थान के किन-किन जिलों से कर्क रेखा गुजरती है? 
जवाब–बांसवाड़ा और डूंगरपुर

<iframe frameborder="0" height="444" scrolling="no" src="https://zeenews.india.com/hindi/india/rajasthan/web-stories/tech-news-bs..." width="333"></iframe>

सवाल-राजस्थान शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस व्यक्ति ने किया था? 
जवाब-कर्नल जेम्स टॉड

सवाल-अंग्रेजों के अधीन राजस्थान का पुराना नाम था. 
जवाब-राजपूताना

सवाल-एनला एंड एंटीफिक्टीज ऑफ़ राजस्थान पुस्तक के लेखक कौन हैं? 
जवाब-जेम्स टॉड

ये भी पढ़ें-  Rajasthan News: सैफ पर हमले से लेकर अजमेर दरगाह पर जियारत करने आए फारुख अब्दुल्ला का बड़ा बयान, जानें क्या-क्या कहा?

ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: परीक्षा में अगर बच्चे नहीं लाए 40 नंबर, तो मास्टरजी को लगेगा झटका, मदन दिलावर ने कर दिया बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें- Tonk News: समरावता थप्पड़कांड जांच के लिए बैठे रहे अधिकारी, IAS के सामने नहीं आया कोई गाँव वाला, सम्मेथन या अविश्वास?

 

 

 

Trending news