Jhalawar News: दिल्ली निवासी विवेकानंद रॉय ने अपने प्रेम जास में झालावाड़ की लड़की को पहले तो देस्त बनाया, फिर प्यार के जाल में फंसाया...जब लड़की मान गई तो लूट ली 23 लाख से ज्यादा की रकम.
Trending Photos
Jhalawar News: सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप और फिर लाखों की ठगी के मामले अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. ऐसे कई मामलों में पहले तो आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए युवक या युवती से संपर्क करता है, फिर उसे झांसे में लेकर ठगी करता है. कुछ ऐसा ही हाल में झालावाड़ के युवती के साथ हुआ. दिल्ली के युवक के प्यार में पागल युवती ने 23 लाख रुपए का चूना खुदको लगवा लिया.
फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती के बाद लड़की ने लड़के पर दिल खोलकर प्यार और पैसा लुटाया. यही नहीं, वह फर्जी मजनू के चक्कर में करीब साढ़े 23 लाख रुपए गंवा बैठी. जब युवती को ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई, फिलहाल दिल्ली का यह युवक झालावाड़ पुलिस की गिरफ्त में है.
दिल्ली निवासी विवेकानंद रॉय ने झालावाड़ की इस लड़की को निशाना बनाने के लिए पहले उसे फेसबुक पर फ्रेंडशिप के लिए रिक्वेस्ट भेजी. लड़की उसके झांसे में फंस गई. चैटिंग का सिलसिला बढ़कर फोन पर बातचीत तक पहुंच गया. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई.
लड़की युवक के प्रेम जाल में बुरी तरह से फंस गई. झालावाड़ पुलिस ने जानकारी में बताया कि लड़की को झांसे में लेने के बाद आरोपी विवेकानंद रॉय कई बार अलग-अलग बहाने से उससे पैसे लिए. एक तरफ तो वह शादी का झूठा वादा करता रहा, दूसरी तरफ उसे चूना लगाता रहा. आरोपी ने लड़की के भरोसे का जमकर 6 महीने तक फायदा उठाया. उसने लड़की से अप्रैल 2024 से सितंबर 2024 तक कुल 23.50 लाख रुपए की ठगी की.
उसके बाद जब लड़की ने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह रोज नए बहाने बनाकर बाक को टालता रहा. ऐसे में जब लड़की को लड़के पर शक हुआ तो, उसने पैसे वापस मांगे. विवेकानंद ने लड़की को हर जगह से ब्लॉक कर दिया. लड़की ने कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन वह गायब हो गया. वह पुलिस के पास पहुंची और मामले की जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर उसे जेल भिजवा दिया है.