Railway Naukari Bharti 2023: रेलवे में PGT,PRT शिक्षक बन कर आप अपने सपनों को कर सकते हैं पूरा, वो भी बिना चयन परीक्षा दिए, और पा सकते है 27000 से अधिक की सैलरी.
Trending Photos
Railway Sarkari Naukari Bharti: अगर आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, लेकिन यह नहीं पता की पाना कैसे है, तो आप निसचिंत हो जाइए, क्योंकि रेलवे विभाग आपके लिए एक सुनहरा मौका ले कर आया है. जी हां रेलवे में PGT,PRT शिक्षक बन कर आप अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं.
भारतीय रेलवे सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए सुनहरा अवसर ले कर आया है. जिसके तहत सरकारी शिक्षक (Govt Teacher Job)बन सकते है. इसके लिए रेलवे ने चित्तरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (CLW)के तहद भर्ति करने हेतु आवेदन मांगे हैं. योग्य एवं इच्छुक कैनडिंडेट इन पदों के आवेदन भर वॉक-इन-इंटरव्यू दें सकते हैं. और संबंधित सूचना Indian Railway की वेबसाइट clw.indianrailways.gov.in पर प्राप्त कर सकते हैं.
कुल 20 पदों की होगी भर्तियां
Indian Railway CLW 2023 भर्ति के तहत कुल 20 पदों की भर्तियां की जाएगी. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वह योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण को ध्यान से पढ़ कर आवेदन करे.
यह भी पढ़े: झुंझुनूं के आयकर विभाग में लगी भीषण आग, इतने का हुआ नुकसान
चयन के लिए योग्यता
योग्य एवं इच्छुक कैनडिंडेट के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50% अंकों के साथ मास्टर डिग्री होना आवस्यक है, साथ ही उम्मीदवार की आयु सीमा 65 वर्ष से कम होनी चाहिए.
इन पदों पर होगी भर्तियां
PGT भौतिकी में 2 पद, PGT बंगाली में 1 पद, PGT बंगाली में 1 पद, PGT अंग्रेजी में 2 पद, PGT हिंदी में 3 पद, PGT इतिहास में 2 पद, PGT गणित में 1 पद, PGT इको में 2 पद, PGT कॉमर्स में 1 पद, PGT फिजिकल एजुकेशन में 2 पद, PRT/कंप्यूटर शिक्षा में 3 पद
यह भी पढ़े: झुंझुनूं के आयकर विभाग में लगी भीषण आग, इतने का हुआ नुकसान
आवेदन की तिथि
PGT और PRT के लिए आवेदकों के लिए 22, 23 और 24 नवंबर, 2023 को सुबह 11 बजे बैठक कक्ष जीएम के कार्यालय सीएलडब्ल्यू/चित्तरंजन में बैठक आयोजित किया जाएगा.
सेलेक्शन की प्रक्रिया
इस आयोजित चयन प्रक्रिया में साक्षात्कार और मेडिकल परीक्षा शामिल किया गया है. अंशकालिक शकालिक शिक्षक को अनुबंध में शामिल होने से पहले एक मेडिकल परीक्षा (मेडिकल स्टैंडर्ड-सीईई-टू, सी-2) से गुजरना होगा, ताकि उसे सौंपे गए कार्य को करने के लिए उसकी फिटनेस सुनिश्चित की जा सके. मेडिकल परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करने पर उम्मीदवारता रद्द कर दी जाएगी.