Pension fraud in Rajasthan : 500 करोड़ की फर्जी पेंशन गटक गए, RAJ SSP APP के जरिए पकडे़ गये 4 लाख फर्जी पेंशनधारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2042123

Pension fraud in Rajasthan : 500 करोड़ की फर्जी पेंशन गटक गए, RAJ SSP APP के जरिए पकडे़ गये 4 लाख फर्जी पेंशनधारी

Rajasthan Pension fraud : राजस्थान में 4 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि 500 करोड़ से ज्यादा की पेंशन फर्जी तरीके से ली गई. 

 

 

Pension fraud in Rajasthan : 500 करोड़ की फर्जी पेंशन गटक गए, RAJ SSP APP के जरिए पकडे़ गये 4 लाख फर्जी पेंशनधारी

Rajasthan Pension fraud news  : राजस्थान के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में फर्जीवाड़े पर बड़ा लगाम लगा है. राज्य में करीब 4 लाख फर्जी पेंशनधारियों की पेंशन बंद की गई. सामाजिक न्याय विभाग के Raj SSP एप के जरिए पेंशन में फर्जीवाड़े पर लगाम लगी है.

Raj SSP एप से पकड़ी चोरी

राजस्थान में पेंशन फर्जीवाडे पर बड़ा लगाम...4 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद की...सामाजिक न्याय सचिव समित शर्मा की बड़ी पहल.  राजस्थान में 4 लाख पेंशनधारियों की पेंशन बंद हो गई है. सामाजिक न्याय विभाग ने बडे़ फर्जीवाड़े पर लगाम लगई है.

सबसे खास बात ये है कि एक एप्लीकेशन के जरिए सारी चोरी पकडी गई. Raj SSP एप के जरिए फर्जीवाडे़ पर लगाम लगी है. पहले राजस्थान में 94 लाख 22 हजार पेंशनधारियों को पेंशन मिल रही थी, जो अब घटकर 90,29,738 तक पहुंच गई है.

इन लोगों ने ली पेंशन, जो पात्र ही नहीं थे

इस फर्जीवाड़े में 1,13,000 राज्य के बाहरी लोगो शामिल है,जो सालों से पेंशन ले रहे थे. इसके अलावा 6416 कोरोना में मौत के बाद परिजन फर्जी पेंशन ले रहे थे. वहीं 34,444 सरकारी कर्मचारी के परिजन वृद्धावस्था पेंशन का लाभ लेते रहे.

इतना ही नहीं 4729 सरकारी कर्मचारी खुद नियमों को दरकिनार कर योजना के लाभार्थी बने. 50 हजार पेंशनधारियों का इनकम का कोई क्राइटेरिया नहीं था. 3210 का जन आधार कार्ड ही नहीं थे. 93,376 डुप्लीकेट पेंशनर्स थे. इन सबकी पेंशन बंद की गई है.

500 करोड़ से ज्यादा का फर्जीवाड़ा

बताया जा रहा है कि 500 करोड़ से ज्यादा की पेंशन फर्जी तरीके से ली गई. अब सामाजिक न्याय विभाग लगातार लोगों से रिकवरी कर रहा है. हालांकि विभाग के लिए रिकवरी बड़ी चुनौती होगी लेकिन इस एप के जरिए पात्र पेंशनधारियों को उनका हक मिलने लगा है और अपात्र बाहर हो रहे.

Trending news