Parshuram Jayanti 2023 Wishes: परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1663447

Parshuram Jayanti 2023 Wishes: परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Parshuram Jayanti 2023: हिन्दू धर्म के भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के छठवें अवतार भगवान परशुराम (Bhagwan Parshuram) आज हर जगह मनाई जा रही है. आज ही के दिन अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) भी मनाई जाती है. तो आप भी अपने चाहनेवालों और रिश्तेदारों को भेजिए ये शुभकामना संदेश.

 

Parshuram Jayanti 2023 Wishes: परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामना संदेश

Parshuram Jayanti 2023: भगवान विष्णु (Bhagwan Vishnu) के छठवें अवतार भगवान परशुराम (Bhagwan Parshuram) का नाम साने आता है तो हमारे सामने एक ज्ञाता, योद्धा और साहसी व्यक्तित्व की तस्वीर बनती है. पुराणों में उल्लेख है कि भगवान परशुराम (Bhagwan Parshuram) का जन्म वैशाख माह (Vaishakh Mah) के शुक्ल पक्ष (Shukla Paksha) के तीसरे दिन हुआ था. इसी दिन को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) भी मनाई जाती है.

महर्षि जमदग्नि (Maharishi Jamdagni) ने बेटा प्राप्त करने के लिए यज्ञ किया. जिसके बाद उन्होंने देवराज इन्द्र (Devraj Indra) को प्रसन्न कर पुत्र प्राप्ति का वरदान पाया. महर्षि जमदग्नि (Maharishi Jamdagni) की पत्नी रेणुका (Renuka) ने परशुराम (Parshuram)को जन्म दिया था.

परशुराम जयंती पर अपनों को भेजें ये संदेश (Parshuram Jayanti 2023 Wishes)

लेकर फरसा परशुराम जी रण भूमि में आते है,
तब-तब पापी और अधर्मी को फरसे से मार गिराते है.
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई.

गुरु है वो करण के 
अंतर जाने आनंत और मरण के 
नमन करता सारा संसार जिसे
 बने जल भी अमृत उनके चरण के 
हैप्पी परशुराम जयंती

आओ सब मनाएं परशुराम जयंती,
लेकर प्रभु का नाम करें गुणगान मांगे आशीष परमेश्वर से,
जप कर उनका नाम, जय परशुराम,  जय परशुराम।
परशुराम की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं !

अधर्म के खिलाफ लड़ी लड़ाई,
मानवता की, की बड़ी भलाई,
ब्राह्मण ने ही दीप जलाए हैं ज्ञान के,
हम वंशज हैं भगवान परशुराम के।
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई !

आप सभी को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर्व एवं भगवान विष्णु
के 6वें अवतार भगवान परशुराम जी की जयंती
पर समस्त देशवासियों को
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा,
जब तक वो राम बने रहेंगे,
जिस दिन परशुराम बन गये,
बाबर की औलादें भी बोलेंगी जयश्रीराम

परशुराम है प्रतीक प्यार का
राम है प्रतीक सत्य सनातन का
इस प्रकार परशुराम का अर्थ है
पराक्रम के कारक और सत्य के धारक
परशुराम जयंती की हार्दिक बधाई

शस्त्र और शास्त्र दोनों ही हैं उपयोगी,
यही पाठ सिखा गए हैं हमें योगी !
भगवान् परशुराम जयंती की बधाई !

परशुराम चाप सूर्याकडे निघाला
कॉसममॅग्ज
सकाळी, चंद्र प्रकाश आहे
आरतीचे श्री परशुराम
परशुराम जयतिची शुभेच्छा
 

ये भी पढ़ें...

ये है अक्षय तृतीया की पूजन विधि और खरीदारी का शुभ मुहूर्त, इन उपायों से आएगी खुशहाली

Trending news