25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था.
Trending Photos
Jaipur: जयपुर के चाकसू में कांग्रेस सरकार के आपातकाल के विरोध में कालीपट्टी बांधकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. आपातकाल की 47वीं बरसी पर काले दिवस के रूप में सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर सर्किल कोटखावदा मोड़ पर इकट्ठा होकर धरना दिया और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध जताया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 25 जून 1975 से 21 मार्च 1977 तक की 21 महीने की अवधि में भारत में आपातकाल घोषित था और तत्कालीन राष्ट्रपति फ़ख़रुद्दीन अली अहमद ने तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी के कहने पर भारतीय संविधान की अनुच्छेद 352 के अधीन आपातकाल की घोषणा कर दी, स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था. 1975 में लगे आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए थे तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई थी. इस अवसर पर जनसंघ के समय में अपना अविस्मरणीय योगदान देने वाले नाथूलाल खंडेलवाल, हरिनारायण बैरवा का जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर के नेतृत्व में शॉल ओढ़ाकर व नारियल देकर सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें-बारां को 5 नई एम्बुलेंस की सौगात, ग्रामीण क्षेत्र को मिलेगी राहत
धरना प्रदर्शन के दौरान जिला प्रमुख रमा चोपड़ा,जिलाध्यक्ष रामानंद गुर्जर,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण बैरवा,जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश लाटा,कजोड़ चौधरी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष उमा शर्मा,जिला मंत्री करण सिंह यादव,कैलाश नागरवाल,गोविंद दाभाई(लोकतंत्र सेनानी),मण्डल अध्यक्ष भुनाराम गुर्जर,केदार शर्मा,गिर्राज मीना,मण्डल महामंत्री सुरेंद्र बैरवा,रामबाबू गोड़ीवाल,लाला माली,पन्ना लाल राणा,मण्डल उपाध्यक्ष बद्रीनारायण चौधरी,बाबुलाल टूटोली,केबी शर्मा,भाजयुमो अध्यक्ष धर्मराज गुर्जर,हरिराम चौधरी,नरेंद्र सिंह,महामंत्री मोहित अग्रवाल,मण्डल मंत्री फूलचंद महावर,भारती स्वामी,उमा शर्मा,मोहम्मद इजराइल,श्री राम शर्मा,अर्जुन सिंह राजावत,पार्षद दिनेश शर्मा,मोहन सिंह राजावत,परमजीत सिंह,राधा देवी,ममता मीना,प्रह्लाद भगत,मुकेश गंगवाल,जितेंद्र व्यास,मनराज गुर्जर हर्ष शर्मा,तरुण सांखला सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें.
Reporter - Amit Yadav
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें