Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए आपके शहर के ताजा दाम
Advertisement

Petrol-Diesel Price Rajasthan: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानिए आपके शहर के ताजा दाम

Petrol-Diesel Price Rajasthan: राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण भाव स्थिर हैं.  भारतीय तेल कंपनियों ने गुरूवार 2 December 2022 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिलहाल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड की कीमत घटकर 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब है.

पेट्रोल डीजल रेट

Petrol-Diesel Price Rajasthan: अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच देश में आज के लिए पेट्रोल-डीजल का रेट जारी हो गया है. महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों के लिए आज भी राहत भरी  खबर है, भारतीय तेल कंपनियों ने गुरूवार 2 December 2022 को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी हैं. इस तरह आज लगातार 191वां दिन है जब देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत में कमी आई है. फिलहाल डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड की कीमत घटकर 78 डॉलर प्रत‍ि बैरल और ब्रेंट क्रूड 85 डॉलर प्रत‍ि बैरल के करीब है.

इससे पहले 21 मई को सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 6 रुपये प्रति लीटर की कटौती कई गई थी. उसके बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कमी आई थी, जिसके बाद देश में 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. केंद्र की घोषणा के बाद राजस्थान, महाराष्ट्र, ओडिशा और केरल सरकार ने भी वैट में कटौती की गई थी. इससे पहले ऑयल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल- डीजल के दामों में वृद्धि की गई थी. इस दौरान 14 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ें थे.

क्यों देश में महंगा है पेट्रोल-डीजल

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है. विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है.जिसके चलते पेट्रोल-डीजल के रोज नये भाव जारी होते है.

राजस्थान में कहा क्या है पेट्रोल- डीजल की कीमतें

राजस्थान में लंबे समय से पेट्रोल- डीजल की कीमतें नहीं बढ़ने के कारण भाव स्थिर हैं. राजधानी जयपुर में अभी 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए है. इसी तरह डीजल 93.72 रुपए प्रतिलीटर है. इसके अलावा अजमेर में पेट्रोल 108.43 रुपए और डीजल 93.67 रुपए, अलवर में पेट्रोल 109.71 रुपए और डीजल 94.81 रुपए हैं. वहीं पश्चिमी राजस्थान के जिले बीकानेर में पेट्रोल 110.72 रुपए और डीजल 95.75 रुपए, गंगानगर में पेट्रोल 113.65 रुपए और डीजल 98.39 रुपए, जैसलमेर में पेट्रोल 110.71 रुपए और डीजल 95.74 रुपए, जोधपुर में पेट्रोल 109.34 रुपए और डीजल 94.51 रुपए है। इसी तरह कोटा में पेट्रोल 108.19 रुपए और डीजल 93.45 रुपए हनुमानगढ़ में पेट्रोल 112.54 रुपये प्रति लीटर पहुंच और डीजल 97.39 रुपये और उदयपुर में पेट्रोल 109.27 रुपए और डीजल 94.44 रुपए लीटर मिल रहा है. राजस्‍थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिले में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल बिक रहा है. 

4 महानगरों में पेट्रोल- डीजल की कीमतें

देश की राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 96.76 रुपये में बिक रहा है. मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है. चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 प्रति लीटर है. 

अपने शहर में इस तरह जानें पेट्रोल-डीजल का भाव

पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं. पेट्रोल-डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

खबरें और भी हैं...

Rajasthan : अपनी पार्टी बनाएंगे देवीसिंह भाटी, हनुमान बेनीवाल से करेंगे गठबंधन, कामयाब होंगे ?

Chanakya Niti : ऐसे स्त्री-पुरुष का होता है काला दिल, एक ही मतलब का होता है रिश्ता

Sanchore News, Jalore : गुजरात की लापरवाही भुगत रहे राजस्थान के किसान, टेल तक नहीं पहुंच रहा नर्मदा का पानी

 

Trending news