Rajasthan Assembly Elections: भारत निर्वाचन आयोग के एक आदेश को सोशल मीडिया में भ्रामक तरीके से पेस किया जा रहा है, इस आदेश में राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर गलत जानकारी बताई जा रही है.आखिर पूरा मामला क्या है.
Trending Photos
Rajasthan Assembly Elections: जयपुर से एक बड़ी खबर है, जहां भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है. 14 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव की अफवाह फैलाई जा रही है.आदेश को गलत तरीके से सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा ECI ने जो आदेश जारी किया उसको गलत प्रसारित किया जा रहा है.
आदेश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत तरीके से वायरल हो रहा है. आदेश में जो 14 जनवरी 2024 तारीख का जिक्र किया गया है, वो तारीख राजस्थान में चुनाव तारीख नही है, यह गलत है. राजस्थान में अभी चुनाव तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, जबकि आदेश में 14 जनवरी 2024 विधानसभा के कार्यकाल की अवधि लिखा है. अधिकारी-कर्मचारी जो तीन साल से एक ही सीट पर जमे हुए उनका तबादला 31 जुलाई तक करके आयोग को रिपोर्ट भिजवानी है.
#Jaipur भारत निर्वाचन आयोग के आदेश का भ्रामक प्रचार @CeoRajasthan @DipuGoyal #RajasthanWithZee pic.twitter.com/o2hbbpec9k
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 3, 2023
#Breaking : निर्वाचन आयोग के आदेश का भ्रामक प्रचार, 14 जनवरी 2024 को विधानसभा चुनाव की फैलाई जा रही अफवाह @CeoRajasthan @INCRajasthan @BJP4Rajasthan @DipuGoyal #RajasthanWithZee pic.twitter.com/Py5wMjFRWN
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) June 3, 2023
आखिर कहां से हुआ है वायरल
आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर जो फर्जी आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वो आदेश कहां से वायरल हुआ है. क्या निर्वाचन आयोग वायरल गैंग पर कोई ठोस कार्रवाई करेगा. या फिर हर बार की तरह वही हाल. आखिर राजस्थान विधानसभा चुनाव की जब तारीखों का ऐलान नहीं हुआ तो इसकी झूठी सूचनाएं क्यों प्रसारित की जा रही है? आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ऐसी फेक पोस्ट से अवेयर रहें.