राजगढ़ MLA कृष्णा पूनिया के वार को नहीं झेल पाई जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, खेल में मुकाबला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1478538

राजगढ़ MLA कृष्णा पूनिया के वार को नहीं झेल पाई जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, खेल में मुकाबला

 krishna poonia and Mayor Saumya Gurjar played Badmintton: ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर जयपुर में भी ‘खेलो जयपुर’ का  शुरूआत की गई है.  जिसमें दोनों  मेयर सौम्या गुर्जर संग पूर्व एथलीट कृष्णा पूनिया नेताओं ने बैडमिंटन (Badminton) खेलते हुए अपने हुनर को दिखाया. 

राजगढ़ MLA कृष्णा पूनिया के वार को नहीं झेल पाई जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर, खेल में मुकाबला

krishna poonia and Mayor Saumya Gurjar played Badminton: ग्रामीण ओलंपिक की तर्ज पर जयपुर में भी ‘खेलो जयपुर’ का  शुरूआत की गई है.  शुक्रवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर की मेयर सौम्या गुर्जर ने इसकी शुरूआत वैशाली नगर स्थित  खेल मैदान में बैडमिंटन लीग से की. इस मौके पर मेयर ने बैडमिंटन कोर्ट पर राज्य क्रीडा परिषद की अध्यक्ष और पूर्व एथलीट कृष्णा पूनिया संग मैच खेला. 

 

मैच के दौरान वीडियो में साफतौर पर देखा सकता है कि मैच के दौरान दोनों ने एक दूसरे को कड़ा मुकाबला दिया लेकिन राजगढ़ विधायक के शॉट के आगे मेयर सौम्या गुर्जर की सर्विस ड्रॉप हो गई. लेकिन खेल के बाद  दोनों नेताओं ने खेलों को लेकर विद्यार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए मैच खेलने पर खुशी जताई.   

कार्यक्रम के शुभारम्भ मौके पर मेयर ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जयपुर में हम बड़े स्तर पर खेलों का आयेाजन करवाएंगे. क्योंकि जब जनता खेलेगी तो वह स्वस्थ रहेगी और वह स्वस्थ्य रहेगी तभी जयपुर स्वच्छ बनेगा. इसके लिए उन्होंने हर वार्ड में प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए भी कहा.

 इसके लिए वार्ड के पार्षदों से जल्द प्रस्ताव और सुझाव मांगे जाएंगे. इस आयोजन में बैटमिंटन के अलावा क्रिकेट, रस्साकस्सी, म्यूजिकल चेयर जैसे खेल भी करवाए जाएंगे. क्रिकेट के लिए पार्षदों और अधिकारियों की टीम बनाई जाएगी, जिसके बीच मैच करवाया जाएगा. 

बता दें कि खेलो जयपुर में वार्ड स्तर पर जो कार्यक्रम करवाए जाएंगे उसमें परम्परागत खेलों की भी प्रतियोगिता करवाई जाएगी. मेयर ने कहा कि हमारा खेलो जयपुर का आयोजन करवाने का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को ढूंढना है, ताकि वे आगे आकर जिला और राष्ट्रीय स्तर पर खेल सके.

 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची कृष्णा पूनिया ने बताया कि जल्द सरकार अर्बन ओलंपिक की शुरूआत करने जा रही है. इसके लिए मैंने जयपुर मेयर से कहा है कि वे ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि लोग इस आयोजन में शामिल हो सके. उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा जरिया है जिसमें सभी भावनाओं को पीछे छोड़कर एकजुट होकर खेलते है.

ये भी पढ़ें- Gold-Silver Price Today: शादी-ब्याह के सीजन में सोना-चांदी खरीदना हुआ मुश्किल, अचानक रेट में आया बड़ा बदलाव​

Trending news