Dholpur News: शहर के तुलसीवन रोड पर नवीन कॉलोनी में जल भराव से लोग परेशान है नाले के इस गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों से जहां बीमारियां बढ़ रही हैं. नगर पालिका द्वारा भी कॉलोनी के रास्तों में सीसी खरंजा कराया गया है लेकिन कॉलोनी में मुख्य रास्ते के किनारे करीब छह भूखंड खाली पड़े हैं. उक्त भूखंडों में सड़क किनारे नाले का गंदा पानी रिस कर जमा हो गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: बाड़ी शहर के तुलसीवन रोड पर नवीन कॉलोनी में जल भराव से लोग परेशान है नाले के इस गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों से जहां बीमारियां बढ़ रही हैं वहीं कॉलोनी के लोग परेशान हो रहे हैं. जिसको लेकर कई बार स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गई लेकिन समस्या पर कोई ध्यान नहीं है. तुलसीवन रोड के सेठ वाले बाग के ठीक सामने बसी नई कॉलोनी निवासीयो ने बताया की करीब 5 साल पूर्व उक्त कॉलोनी में लोगों ने अपने नवीन भवन बनाए हैं. जिनमें वह रह रहे हैं.
नगर पालिका द्वारा भी कॉलोनी के रास्तों में सीसी खरंजा कराया गया है लेकिन कॉलोनी में मुख्य रास्ते के किनारे करीब छह भूखंड खाली पड़े हैं. उक्त भूखंडों में सड़क किनारे नाले का गंदा पानी रिस कर जमा हो गया है. जिसमें अब गंदगी फैल रही है साथ में मच्छर भी पनप रहे हैं. इससे परेशानी बढ़ रही है.
कॉलोनी निवासी महिलाओं ने बताया की खाली पड़े भूखंडों में ना तो भूखंड का मालिक चारदीवारी करा रहा है, ना ही उसमें पानी नहीं जाए इसको लेकर कोई व्यवस्था की है. कई बार निवेदन करने पर भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा.
कॉलोनी के नागरिकों ने नगर पालिका के सफाई निरीक्षक और नगर पालिका प्रशासन से भी कई बार शिकायत की हैं साथ में बाड़ी एसडीएम को भी ज्ञापन दिया गया है लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं है. ऐसे में कॉलोनी के लोग परेशान है. मच्छरों के प्रकोप से उनके बच्चे बीमार हो रहे हैं. जिसको लेकर अब जिला कलेक्टर से गुहार लगाई है साथ में मुख्यमंत्री जन समस्या पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज की है.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार कार की टक्कर बाइक सवार युवक की मौत, दोस्त की शादी से लौट रहा था घर