डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओडाबड़ा माताजी फला ने बच्चों की लड़ाई बड़ों तक पहुंच गई. घरों में जमकर तोड़फोड़ कर दी. एक बाइक को लट्ठ पत्थरों से तोड़ दिया.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओडाबड़ा माताजी फला ने बच्चों की लड़ाई बड़ों तक पहुंच गई. बच्चों से मारपीट का बदला लेने के लिए दूसरे पक्ष ने 3 घरों पर चढ़ोतरा कर दिया. घरों में जमकर तोड़फोड़ कर दी. एक बाइक को लट्ठ पत्थरों से तोड़ दिया.
हमले में एक महिला ओर बुजुर्ग घायल हो गए. मामले में 16 आरोपियों को नामजद किया गया है जबकि 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.
बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के ओडाबड़ा माताजी फला में शुक्रवार रात के समय चढ़ोतरे की ये पूरी घटना बताई जा रही है. ओड़ाबड़ा माताजी फला निवासी रमेश अहारी, अरविंद डामोर और शंकर अहारी की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.
इसने बताया कि 14 जनवरी को ओड़ाबड़ा नाल फला निवासी सुरेश खराड़ी के साथ तरुण डामोर ने मारपीट की थी लेकिन घटना में हमारे परिवार के सतीश अहारी और दिलीप अहारी पर भी मारपीट के आरोप लगाए थे.
इसी घटना का बदला लेने के लिए सुरेश ओर उसके परिवार के लोग 17 जनवरी को हमलावर होकर आए. 2 दर्जन से अधिक लोगों ने रमेश अहारी, अरविंद डामोर और शंकर अहारी के घरों पर हमला कर दिया.
लोगों ने घर में तोड़फोड़ की, बाइक तोड़ दी वही मारपीट भी की. इस दौरान मारपीट में एक महिला समेत 2 लोग घायल हो गए. वहीं, परिवार के अन्य लोगो ने भागकर ओर छुपकर अपनी जान बचाई. इधर, पीड़ितों ने मामले में बिछीवाड़ा थाने में 16 नामजद सहित 15 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.