Alwar News: गर्म तेल की कढ़ाई में गिरी महिला, पति-पत्नी दोनों लगाते थे चाट की दुकान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2607916

Alwar News: गर्म तेल की कढ़ाई में गिरी महिला, पति-पत्नी दोनों लगाते थे चाट की दुकान

Alwar News: अलवर के उद्योग नगर में चाट की दुकान लगाने वाली एक महिला गरम तेल की कड़ाई से गंभीर रूप से झुलस गई. महिला कापति राम प्रसाद और वह दोनों साथ ही चाट पकौड़ी की ठेली पर कार्य करता है. 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर के उद्योग नगर थाना अंतर्गत स्थानीय लोहिया का तिबारा पर चाट की दुकान लगाने वाली एक महिला गरम तेल की कड़ाई से गंभीर रूप से झुलस गई. जिसे अलवर के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, उद्योग नगर थाना क्षेत्र के लोहिया का तिबारा निवासी राम प्रसाद अपनी पत्नी बीना देवी के साथ तिबारे के समीप जाट पकौड़ी की दुकान लगाता है. 

बीती शाम बीना देवी कढ़ाई पर काम कर रही थी तभी अचानक लकड़ी के गुटके पर बिना देवी का पैर पड़ गया, जिससे संतुलन बिगड़ने से तेल की कढ़ाई उसके ऊपर आ गिरी. 

इससे बिना देवी के दोनों हाथ और छाती गंभीर रूप से झुलस गए, जिसे उपचार के लिए उद्योग नगर थाना क्षेत्र के ईएसआई हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उसे अलवर सामान्य चिकित्सालय रेफर किया गया है. यहां उसका उपचार जारी है. बीना देवी के चार बच्चे हैं, जिनमें सभी का विवाह हो गया है. वहीं, पति राम प्रसाद बीना देवी के साथ ही चाट पकौड़ी की ठेली पर कार्य करता है. 

पढ़िए अलवर की एक और खबर 
Alwar में लंगड़े हनुमान जी कोठी बेवड़ी वाले बाबा का सातवां मेला और कुश्ती दंगल का हुआ आयोजन

Alwar News: नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली के मुख्य आथित्य में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंदपुर में लंगड़े हनुमान जी कोठी बेवड़ी वाले बाबा का सातवां मेला व कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ.

जूली ने हनुमान जी की विशेष पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लेकर प्रदेश की खुशहाली की कामना की. उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचलों में मेलों के आयोजन से भाईचारा व आपसी समन्वय बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति से विरासत के रूप में हमें मिले हैं.

उन्होंने कहा कि मेले में स्थानीय लोगों का सहयोग और भागीदारी एकता और श्रद्धा का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि वर्षों से आयोजित होने वाले इस मेले व कुश्ती दंगल में आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंचते हैं.

जूली बोले सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने वालों की श्री राम भक्त हनुमान मनोकामना पूरी करते हैं. इस अवसर पर मेला आयोजन कमेटी एवं ग्रामीणों की ओर से जूली का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया.

Trending news