Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में एक तेज रफ्तार ईको कार ने युवक की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. युवक अपने दोस्त की शादी से लौट रहा था.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव के पास एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. युवक अपने दोस्त की शादी में भाग लेकर वापस अपने घर आ रहा था. वहीं, 3 दिन पहले ही युवक कुवैत से डूंगरपुर आया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सदर थाने के हेड कांस्टेबल गोविन्द सिंह ने बताया की लक्ष्मणपूरा गांव निवासी भवरलाल पटेल ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया कि उसका 27 वर्षीय चचेरा भाई यशवंत पाटीदार आज सुबह अपने दोस्त की शादी में भाग लेकर वापस अपने घर के लिए बाइक लेकर निकला था.
इस दौरान सुरपुर गांव के पास एक तेज रफ्तार ईको कार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में यशवंत गंभीर घायल हो गया. वहीं, चालक कार लेकर फरार हो गया. इधर हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई. सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे.
वहीं, 108 एम्बुलेंस की मदद से गंभीर घायल यशवंत को डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक यशवंत कुवेत में काम करता था, जो 3 दिन पहले ही वह डूंगरपुर आया था.