Rajasthan Crime: बांसवाड़ा जिले में आंबापुरा थाना क्षेत्र के बड़ी बदरेल गांव में दूल्हे ने शादी के अगले ही दिन जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवक की शुक्रवार सुबह 6 बजे अपनी प्रेमिका से शादी कराई थी.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में आंबापुरा थाना क्षेत्र के बड़ी बदरेल गांव में दूल्हे ने शादी के अगले ही दिन जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. गंभीर हालत में दूल्हे को एमजी अस्पताल लाया गया. यहां दूल्हे को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवक की शुक्रवार सुबह 6 बजे अपनी प्रेमिका से शादी कराई थी.
यह भी पढ़ें- Karauli News: नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए लांगरा थाना पुलिस का अभियान
युवक और युवती का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती को 8 माह का गर्भ था. ऐसे में सामाजिक दबाव के चलते दोनों की शादी कराई गई. शनिवार को दूल्हे ने जहर खा लिया, जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर परिजन उसे अस्पताल लेकर आए. फिलहाल दूल्हे के जहर पीने की वजह साफ नहीं है.
पढ़ें एक और बड़ी खबर
बांसवाड़ा जिले के खमेरा से गुजर रहे नेशनल हाईवे 56 पर खमेरा घाटी के समीप अल सुबह 5 बजे स्लीपरकोच ओर दूध के टैंकर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया. खमेरा थानाधिकारी रमेशचंद्र सेन ने बताया कि स्लीपरकोच अहमदाबाद से मंदसौर की ओर जा रही थी.
वहीं दूध का टैंकर पीपलखूंट की ओर से आ रहा था. घाटी में दोनों की भिड़ंत हो गई. हादसे में टैंकर चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बांसवाड़ा एमजी हॉस्पिटल ले जाया गया. वहीं बस सवार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई.
यह भी पढ़ें- Dungarpur News: डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा का मझोला दौरा, स्कूल में विधायक मद से...