Jyotiba Phule Jayanti पर RBSE ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित, अब इस दिन होंगे एक्जाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1647959

Jyotiba Phule Jayanti पर RBSE ने राजस्थान बोर्ड की 10वीं, 8वीं और 12वीं की परीक्षाएं की स्थगित, अब इस दिन होंगे एक्जाम

Jyotiba Phule Jayanti पर राजस्थान बोर्ड की 10 वीं, 8 वीं और 12 वीं बोर्ड की परीक्षाएं आज स्थागित कर दी है. इन कक्षाओं की परीक्षाएं आज यानी 11 अप्रैल को थी. जो महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती पर आज अवकाश घोषित कर किया गया है. इसलिए ये परीक्षाएं अब इस दिन होगी.

 

फाइल फोटो

RBSE Rajasthan board 10th 12th exam date: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर है, बोर्ड ने आज यानी 11 अप्रैल को होने वाली कक्षा 10 वीं, 8 वीं और 12 वीं की परीक्षाएं आज कैंसिल कर दी है. क्योंकि आज Jyotiba Phule Jayanti है.महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के कारण आज अवकाश घोषित किया गया है.इसलिए राजस्थान में ये एक्जाम आज कैंसिल कर दिए गए हैं. 

आपको बता दें कि इसके कारण मंगलवार आज होने वाली आरबीएसई 10वीं, 8वीं, 12वीं की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल को आयोजित की जाएगीं. इसके लिए कल ही बोर्ड ने दिशा निर्देश जारी कर दिए थे. सेकंडरी व्यावसायिक विषयों और सीनियर सेकंडरी चित्रकला विषय एवं प्रवेशिका संस्कृतम-द्वितीय विषय की परीक्षाएं अब 13 अप्रैल गुरूवार को होंगी.

जानकारी के लिए बता दें राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कि परीक्षा 8.45 से 11.45 बजे के बीच एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. प्रश्न पत्र सुबह 8.30 बजे वितरित किए जाएंगे. छात्रों को पढ़ने के लिए 15 मिनट दिए जाएंगे. आंसरशीट सुबह 8.45 बजे वितरित की जाएंगी.

लाखों परिजनों को इंतजार
राज्य सरकार ने सुबह ही अवकाश घोषित कर दिया.इसके बाद दोपहर में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर ने परीक्षाएं आगे खिसका दी,इसके बाद भी शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय निर्णय नहीं कर सका. शाम करीब पांच बजे तक ये तय नहीं हो सका कि आठवीं बोर्ड का पेपर कब होगा.राज्यभर के तेरह लाख बच्चें और उनके परिजन इंतजार ही करते रहे.

राज्य सरकार ने इससे पहले भी अवकाश घोषित कर चुकी है. 28 जनवरी को देवनारायण जयंती पर ऐच्छिक अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. अब राज्य में सार्वजनिक अवकाशों की संख्या बढ़कर तीस हो गई है,जबकि ऐच्छिक अवकाश 20 हो गए हैं.आमतौर पर अवकाश होने पर परीक्षा को आगामी दिनों में शिफ्ट कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Reet Main 2023 Qualify Marks List: रीट मेंस के एग्जाम में यदि इतने अंक नहीं आए तो हो जाएंगे रेस से बाहर,यहां देखें लिस्ट

Trending news