Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा उपभोक्ता संगठनों के साथ करेंगे बजट पूर्व चर्चा, प्रदेश में फिर शुरू होने वाला है बारिश का दौर
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2611571

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा उपभोक्ता संगठनों के साथ करेंगे बजट पूर्व चर्चा, प्रदेश में फिर शुरू होने वाला है बारिश का दौर

Rajasthan live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज का प्रस्तावित कार्यक्रम व्यस्त है. सुबह 11 बजे वे एनजीओ, सिविल सोसायटी और उपभोक्ता संगठनों के साथ बजट पूर्व चर्चा में शामिल होंगे. दोपहर 2:30 बजे किसान, पशुपालक और डेयरी संगठनों के साथ चर्चा होगी. शाम 6 बजे भरतपुर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक होगी. राजस्थान में मौसम करवट बदलने वाला है, जिससे 8 जिलों में बारिश की संभावना है और ठंड बढ़ने की आशंका है.
 

Rajasthan live News
LIVE Blog
Rajasthan live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आज का प्रस्तावित कार्यक्रम काफी व्यस्त है. सुबह 11 बजे वे एनजीओ, सिविल सोसायटी और उपभोक्ता संगठनों के साथ बजट पूर्व चर्चा में शामिल होंगे, जो सीएमओ में आयोजित की जाएगी. इसके बाद, दोपहर 2:30 बजे किसान, पशुपालक और डेयरी संगठनों के साथ बजट पूर्व चर्चा होगी. शाम 6 बजे भरतपुर के विकास कार्यों और स्थानीय विषयों की समीक्षा बैठक सीएम हाउस पर आयोजित की जाएगी.  राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को प्रदेश के 8 जिलों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. इसके परिणामस्वरूप ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है. 
 
 
 
 
22 January 2025
09:08 AM

Rajasthan Live News: उपखण्ड क्षेत्र में गौ तस्करी से जुड़ा मामला, बजरंग दल अल्लापुर,छाण व गौसेवा टीम ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप गाड़ी. सुमनपुरा गांव में स्थित सरकारी स्कूल से गौ तस्करी के लिए पिकअप गाड़ी लोड कर रहें थे तस्कर. बजरंग दल और गौसेवकों ने दो तस्करों को मौके से पकड़ा,वहीं अन्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागें. सूचना पर पहुँची बहरावंडा खुर्द और छाण चौकी पुलिस,गौ तस्करों को गिरफ्तार कर 7 नंदियो को पहुँचाया लाडवन गौशाला खण्डार. 

08:00 AM

Rajasthan Live News: जयपुर प्रदेश में मौसम का हाल राजस्थान में आज एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिसके असर से प्रदेश के 8 जिलों में छा सकते हैं बादल हनुमानगढ़, चूरू, झुंझनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा और भरतपुर में बारिश संभव कहीं-कहीं हो सकती है हल्की बारिश या बूंदाबांदी वहीं 23 जनवरी को उत्तर-पूर्वी जिलों में कोहरा छाने की संभावना गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा,भरतपुर मं कोहरा का येलो अलर्ट आगे 30 डिग्री तक पहुंच सकता है दिन का तापमान पिछले 24 घंटे में डूंगरपुर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर में कल अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ.

06:35 AM

Rajasthan Live News: 30 जनवरी से 3 फरवरी तक आयोजित 18 वाँ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल दुनिया के अलग अलग हिस्सों से 600 वक्ता लेंगे फेस्टिवल में भाग फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए 103 देशों से प्रतिभागियों ने किया रजिस्ट्रेशन 5 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में मौजूदा वैश्विक राजनीति, युद्ध और संघर्ष, पर्यावरण एवं जलवाई, थिएटर, संगीत, कविता, सिनेमा, खेल जैसे विषयों पर होगी बातचीत 31 पुरस्कार विजेता लेखक इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि करेंगे शिरकत मुगल टेंट की जगह सूर्य महल में सेशंस होंगे आयोजित लगातार विवादों में रहे मुग़ल टेंट में इस बार रखा गया फूड कोर्ट जयपुर के खाने का स्वाद दूर तक फेमस, इसलिए फूड पर भी रखा गया एक सेशन चिंतक बद्री नारायण को दिया जाएगा प्रतिष्ठित कन्हैयालाल सेठिया पुरस्कार इस साल फेस्टिवल में प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी, अमिताभ कांत, अभिनेता अमोल पालेकर, मानव कौल, निर्देशक इम्तियाज अली, गीतकार जावेद अख्तर, स्वानंद किरकिरे, बुकर पुरस्कार विजेता साहित्यकार गीतांजलि श्री, पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, अभिनेत्री प्राजक्ता कोली सहित कई लेखक, साहित्यकार होंगे शामिल

06:34 AM

Rajasthan Live News: जयपुर नगर निगम ग्रेटर और हैरिटेज की जगह होगा ‘जयपुर निगम’ अब नई व्यवस्था में 152 वार्डों में सिमटेगा पूरा जयपुर शहर इस बार निकाय चुनावों में 250 की जगह 152 वार्डों में चुने जाएंगे पार्षद पिछली कांग्रेस सरकार ने अपने फायदे के लिए एक वार्ड को तीन वार्ड में किया डिवाइड पूरे शहर के 91 वार्डों को तोड़कर 250 बनाए गए वार्ड मुस्लिम बाहुल्य वार्ड में मुख्य रूप से किया गया वार्ड विस्तार मंत्री झाबर सिंह खारा ने जल्द से जल्द वार्डों के सीमांकन फाइनल करने के दिए आदेश

Trending news