Jaipur News: प्रदेश के 3740 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग प्रक्रिया फिर अटक गई है. जिलों के रिवीजन और समीक्षा कमेटी की रिपोर्ट के इंतजार में विकल्प नहीं लिए जा रहे. 5 माह बाद परिणाम जारी होने के बावजूद शिक्षकों की उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रदेश के 3740 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में आने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग प्रक्रिया फिर से अटकती हुई नजर आ रही है. करीब 5 माह बाद जारी हुए परिणामों के बाद शिक्षक को महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग होने की उम्मीद जगी थी लेकिन जिलों के रिवाइज होने के बाद फिर से विकल्प का पेच अटक गया. ऐसे में महात्मा गांधी के लिए परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की उम्मीद पर अब फिर से पानी फिरता नजर आ रहा है.
प्रदेश के अन्यों जिलों से गृह जिले में आने का सपना देखने वाले शिक्षकों की परीक्षा पास करने के बाद भी उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही. महात्मा गांधी विद्यालयों में 3740 पदों के लिए परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की पोस्टिंग जिलों में रिवाइज होने के बाद जिलों के फिर से विकल्प व अब अंग्रेजी मध्यम स्कूल की समीक्षा में अटक गई. इंग्लिश मीडियम स्कूल की समीक्षा के लिए कमेटी गठित कर दी अब कमेटी की रिपोर्ट के इंतजार के चलते परीक्षा में पास होने वाले अध्यापकों से विकल्प भी नहीं लिए जा रहे ऐसेम समीक्षा रिपोर्ट के इंतजार में जिलों के इंतजार भी विकल्प अटके पड़े हैं शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों के लिए 25 अगस्त 2024 को परीक्षा आयोजित करवाई थी जिसका करीब 5 माह बाद दिसंबर में परिणाम जारी किया.
उसके बाद प्रदेश के जिले रिवाइज होने के चलते फिर से विकल्प की मांग की और अब विकल्प भी समीक्षा कमेटी गठित होने के बाद अटक गया. अब अध्यापकों को उम्मीद है कि जल्द समीक्षा रिपोर्ट आए तो उन्हें इंग्लिश मीडियम स्कूलों में पोस्टिंग मिले.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: मायके में महिला के साथ कई बार हुआ रेप, पति के पास भेजे अश्लील फोटो
Reported By- दिनेश तिवारी