Jaipur: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अग्निशमन वाहनों को दिखाएंगी हरी झंडी, रीको दे रहा सुविधा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1783947

Jaipur: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अग्निशमन वाहनों को दिखाएंगी हरी झंडी, रीको दे रहा सुविधा

Jaipur News: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत हरी झंडी दिखाकर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अग्निशमन वाहनों को रवाना करेंगी. औद्योगिक इकाइयों में आगजनी की घटनाओं को नियंत्रण एवं रोकने के लए रीको द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन एवं केंद्र की सुविधा दी जा रही है.

 

Jaipur: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत अग्निशमन वाहनों को दिखाएंगी हरी झंडी, रीको दे रहा सुविधा

Jaipur: उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत हरी झंडी दिखाकर औद्योगिक क्षेत्रों के लिए अग्निशमन वाहनों को रवाना करेंगी. औद्योगिक इकाइयों में आगजनी की घटनाओं को नियंत्रण एवं रोकने के लिए रीको द्वारा विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में अग्निशमन वाहन एवं केंद्र की सुविधा दी जा रही है. 18 जुलाई को सुबह 10 बजे उद्योग एवं वाणिज्य विभाग मंत्री शकुंतला रावत उद्योग भवन परिसर जयपुर से तीन अग्निशमन वाहनों को घीलोठ, नीमराणा (माजराकाठ) और बीकानेर स्थित औद्योगिक क्षेत्र रानी बाजार के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी. 

ये है इन अग्निशमन वाहनों की लागत

इन अग्निशमन वाहनों की तैनाती से इन औद्योगिक क्षेत्रों में आगजनी की घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा. इन तीन अग्निशमन वाहनों की लागत घीलोठ (अग्निवाहन क्षमता 12000 लीटर) 56.50 लाख रुपये, नीमराणा (अग्निवाहन क्षमता 12000 लीटर) 56.50 लाख रूपये और बीकानेर (अग्निवाहन क्षमता 4500 + 500 लीटर) 34.35 लाख रुपये है. 

तीन और अग्निशमन वाहन खरीदने के आदेश

इनके अलावा रीको ने तीन और अग्निशमन वाहन बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र, जोधपुर, मण्डा औद्योगिक क्षेत्र, जयपुर और मेवाड़ औद्योगिक क्षेत्र, उदयपुर के लिए क्रय करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही ये अग्निशमन वाहन इन औद्योगिक क्षेत्रों में तैनात किए जाएंगे. इनकी अनुमानित लागत 147.35 लाख रूपये बताई जा रही है. अभी तक रीको ने औद्योगिक क्षेत्रों में 42 अग्निशमन वाहन तैनात किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

इस थाने में बाबा काल भैरव हैं थानेदार, बगल की कुर्सी पर बैठते हैं अधिकारी

मस्ती में जा रहे लकड़बग्घे का अचानक हुआ तेंदुए से सामना,...देखिए रोमांचक वीडियो

Trending news