Jaipur News: मैं बहुत परेशान हूं...बेटी की शादी करनी है पर..., छुट्टी न मिलने पर परेशान पिता ने दे दी अपनी जान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2610693

Jaipur News: मैं बहुत परेशान हूं...बेटी की शादी करनी है पर..., छुट्टी न मिलने पर परेशान पिता ने दे दी अपनी जान

Jaipur News: जयपुर में रेलवे क्लर्क ने बेटी की शादी के लिए छुट्टी न मिलने पर फांसी लगा ली है.  छुट्टी न मिलने से वह बहुत परेशान है. कर्मचारी के शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है.

 

Jaipur News: मैं बहुत परेशान हूं...बेटी की शादी करनी है पर..., छुट्टी न मिलने पर परेशान पिता ने दे दी अपनी जान

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बीते मंगलवार देर शाम एक कर्मचारी ने मुख्यालय में अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान नरसी मीणा के तौर पर हुई है. उनका शव रिकॉर्ड रूम में फंदे से लटका मिला, जिसके बाद बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.  मीणा 59 वर्ष के थे और अगले साल रिटायर होने वाले थे.

सुसाइड नोट में लिखी परेशानी की वजह!

मामले में प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि नरसी मीणा काफी लंबे समय से छुट्टी के लिए आवेदन कर रहे थे. लेकिन उनकी छुट्टी की अर्जी को मंजूर नहीं किया जा रहा था.  मीणा के लिए बेटी की शादी के लिए तैयारियों का दबाव और अपने काम का बोझ तनाव का कारण बन गया. जांच को दौरान पुलिस को उनकी जेब से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उन्होंने वर्कलोड और छुट्टी न मिलने की समस्या को लिखा था.  उन्होंने सुसाइड नोट में लिखा था, काम बहुत ज्यादा है, चुनाव का काम भी दिया गया है.  बेटियों की शादी करनी है, लेकिन छुट्टी नहीं दी जा रही है. मैं बहुत परेशान हूं.

डेस्क पर रखकर गए सामान और नहीं आए वापिस

सोमवार को नरसी मीणा ऑफिस रोजाना की तरह ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने अपनी डेस्क पर मोबाइल और टिफिन रखा. इसके बाद फिर कहीं निकल गए. जब वे लंच तक वापिस नहीं लौटे, तो सहकर्मियों ने उनकी तलाश की. इस दौरान एक कर्मचारी ने उन्हें रिकॉर्ड रूम मे देखा.  जब साथी कर्मचारी वहां पहुंचे तो दंग रह गए. उन्होंने नरसी मीणा को फंदे से लटका पाया. शव का पोस्टमार्टम आज किया जाएगा और अंति संस्कार भी होगा.

सरकारी सिस्टम पर सवाल खड़ा करती है घटना

घटना की सूचना पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस मौके पर ऑफिस पहंची. पुलिस ने शव को जयपुरिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.  पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी और मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. वहीं यह घटना सरकारी कर्मचारियों के वर्क कल्चर और मानसिक तनाव को लेकर कई सवाल खड़े करती है.   नरसी मीणा की मौत ने प्रशासनिक प्रक्रियाओं और कर्मचारियों की समस्याओं को उजागर किया है.

Trending news