Covid Update: राजस्थान में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 9 दिन में 6 लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1645995

Covid Update: राजस्थान में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 9 दिन में 6 लोगों की मौत

Rajasthan Covid Update: राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हर रोज बढ़ रही है.  राज्य में रविवार को 165 कोरोना संक्रमित (Covid Positive) मिले हैं. वहीं, दौसा में एक मरीज की मौत हो चुकी है. 

Covid Update: राजस्थान में हर रोज बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, 9 दिन में 6 लोगों की मौत

Jaipur News: राजस्थान (Rajasthan) में लगातार कोरोना (Corona) का ग्राफ बढ़ रहा है. राज्य में रविवार को 165 कोरोना संक्रमित (Covid Positive) मिले है. वहीं, दौसा में एक मरीज की मौत हो चुकी है. 

राजधानी जयपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा 54 मरीज मिले हैं. इसके अलावा उदयपुर में 9, सिरोही में 2, सीकर में 2, रामसमंद में 15, नागौर में 14, कोटा में 3, जोधपुर में 13, झालावाड़ में 9, जैसलमेर में 2, दौसा में 1, चित्तौड़गढ़ में 7, बीकानेर में 21, भीलवाड़ा में 5, बारां में 1, अलवर में 2 और अजमेर में 1 कोरोना संक्रमित मिला है. 9 मरीजों को रिकवर होने पर डिस्चार्ज किया गया है. अब प्रदेश में कुल 651 कोरोना संक्रमित है.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बढ़ने लगा तापमान, दिन और रात में सताने लगी गर्मी

 

आज होगी मॉकड्रिल
कोरोना के बढ़ते केसों को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है. देशभर में 10 और 11 अप्रैल को कोरोना के लेकर सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल होगी. राजस्थान में मॉक ड्रिल को लेकर सभी अस्पतालों की तैयारियों को सुनिश्चित किया जाएगा. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: सचिन पायलट करेंगे अनशन, वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार पर CM क्यों हैं मौन, बोले- आशंका को करें दूर

 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएमएचओ को पत्र जारी कर कहा गया है कि अपने-अपने जिलों में 10 और 11 अप्रैल को सभी अस्पतालों में मॉक ड्रिल कराई जाए. इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन, दवाइयां, बेड आदि की व्यवस्था को देखा जाए. जिसके बाद सभी अस्पतालों की तैयारियों के बारे में सभी सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट देंगे.

इस तरह बढ़ रहे कोरोना के केसेज
तारीख       केस    मौत

1 अप्रैल       21     1
2 अप्रैल       42     1
3 अप्रैल       47     0
4 अप्रैल       29     1
5 अप्रैल       61     0
6 अप्रैल       100    2
7 अप्रैल       122    0
8 अप्रैल       137    0
9 अप्रैल       165    1

 

Trending news