Rajasthan Police Headquarters: राजस्थान पुलिस मुख्यालय में सोमवार शाम को एक व्यक्ति ने कॉल कर बम होने की सूचना दी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल अलर्ट हो गईं.
Trending Photos
Rajasthan News: गणतंत्र दिवस के दिन सोमवार शाम को राजस्थान पुलिस मुख्यालय में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों की गहन जांच की, लेकिन किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता नहीं चला. यह ऑपरेशन कई घंटों तक चला, लेकिन अंततः कोई खतरा नहीं पाया गया, जिससे पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम को पुलिस कंट्रोल रूम में किसी ने पुलिस मुख्यालय में बम रखे होने की सूचना दी, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तत्काल अलर्ट हो गईं. बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड टीम सहित अन्य विशेषज्ञों की टीमों ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पूरी इमारत और आसपास के क्षेत्र की गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान, पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिससे यह साबित हुआ कि सूचना झूठी थी. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.
झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति पकड़ा गया
ज्योति नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम में बम की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को ट्रेस कर लिया गया है. आरोपी मानसरोवर का रहने वाला है और उसने शराब के नशे में आकर फोन पर बम की सूचना दी थी. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और अब उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Child Case: एक बच्चा और 70 मां-बाप..., वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!