Jaipur News: पंचायतों में गंदगी पर मंत्री का एक्शन, दो वीडीओ निलंबित कर किया फर्म को ब्लैकलिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2616597

Jaipur News: पंचायतों में गंदगी पर मंत्री का एक्शन, दो वीडीओ निलंबित कर किया फर्म को ब्लैकलिस्ट

Jaipur News: पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने गंदगी पर सख्त कार्रवाई करते हुए बस्सी की दो पंचायतों के वीडीओ सस्पेंड किए और ठेकेदार फर्म को ब्लैकलिस्ट किया. 40% बजट सफाई पर खर्च होने के बावजूद लापरवाही पर मंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी दी और जांच शुरू कराई.

Jaipur News

Rajasthan News: पंचायतों में गंदगी अब सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. यदि ऐसा हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. हाल ही में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने औचक निरीक्षण किया था,जिसके बाद में अधिकारियों पर गाज गिरना शुरू हो गई है. आखिरकार अफसरों को मंत्री मदन दिलावर ने क्या हिदायत दी.

दो ग्राम विकास अधिकारी सस्पेंड-
पंचायतों में गंदगी पर मंत्री मदन दिलावर ने एक्शन लिया है. बस्सी की दो  पंचायतों में साफ सफाई में लापरवाही पर पंचायतीराज विभाग ने मंत्री के निर्देश पर ग्राम विकास अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. कानोता वीडीओ प्रभु नारायण मीणा, बेनाडा वीडीओं सत्यनारायण मीणा सस्पेंड के आदेश जारी किए गए है. इसके ग्राम पंचायत में ठेकेदार फर्म रमेश मीणा को पंचायतीराज विभाग ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. इस फर्म के पास 23 पंचायतों समितियों में साफ सफाई का ठेका है. वहीं एईएन के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. कुछ दिन पहले मंत्री मदन दिलावर ने दोनों ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें निरीक्षण के दौरान गांव में जगह जगह गंदगी पाई गई थी.

40 फीसदी पैसा साफ सफाई पर खर्च होता है-
पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि पीएम मोदी ने मंशा है कि हमारा देश साफ रहे. स्टेट फाइनेंस कमिशन का 40 प्रतिशत पैसा हर पंचायत में सफाई पर खर्च करना होता है. लेकिन पैसा उठा, लेकिन सफाई नहीं हो रही. वो अपराध है. कुछ पंचायतों में ठेकेदार लीपापोती कर रहे है. पैसे का सदुपयोग जरूरी है.

मंत्री ने किया था औचक निरीक्षण-
कुछ दिन पहले मंत्री ने रतनगढ़ के देरासर गांव में भी औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान गंदगी देख मंत्री ने वहां मौजूद अफसरों को बोला था कि मरने के छोड़ दिया आप लोगो ने गंदगी देखते ही पंचायतीराज मंत्री ने अपना काफिला रोका था. इस दौरान मंत्री ने गांव की महिला से पूछा था कि सरकार की तरफ से झाड़ू निकलता है भी यहां नहीं कोई यहां पर. महिला ने गांव में झाड़ू लगने से साफ इंकार कर दिया.

ये भी पढ़ें- राजस्थान के सरकारी बाबू बने करोड़पति, पंजाब में ऐसे जीते 1 करोड़

Trending news