Jaipur News: छात्र संघ चुनाव मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों के समर्थन में आज सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचे, और छात्रों का अनशन तुड़वा दिया है. छात्र नेता महेश चौधरी मोहित यादव नीरज कीचड़ कमल मोहनपुरिया हरफूल चौधरी सहित अन्य छात्र बुक हड़ताल पर बैठे थे.
Trending Photos
Jaipur : छात्र संघ चुनाव मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. छात्रों के समर्थन में आज सांसद हनुमान बेनीवाल राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचे, और छात्रों का अनशन तुड़वा दिया है. छात्र नेता महेश चौधरी मोहित यादव नीरज कीचड़ कमल मोहनपुरिया हरफूल चौधरी सहित अन्य छात्र बुक हड़ताल पर बैठे थे.
पुलिस ने हिरासत में लिया
छात्रों ने कल आत्मदाह की कोशिश भी की थी, खुद पर पेट्रोल छिड़का था, उसके बाद छात्र नेता मेघराज गुर्जर और हितेश यादव को पुलिस प्रशासन ने हिरासत में लिया था, और साथ ही हनुमान बेनीवाल जब राजस्थान विश्वविद्यालय पहुंचे, तो उन्होंने प्रशासन से बात कर छात्रों को प्रशासन के चंगुल से छुड़वाया उसके बाद सचिवालय में उच्च शिक्षा शासन सचिव भवानी सिंह देथा से बात कर 20 लोगों के डेलिगेशन की मुलाकात का समय लिया. राजस्थान विश्वविद्यालय से 20 छात्रों का डेलिगेशन जब सचिवालय पहुंचा, तो भवानी सिंह देथा से छात्रों की मुलाकात हुई.
छात्रों से वार्ता विफल
लेकिन छात्रों का कहना है कि वार्ता विफल रही है. जब छात्रों ने भवानी सिंह देथा के सामने चुनाव करवाने की मांग की तो भवानी सिंह देथा ने कहा कि शिक्षा के मंदिर को राजनीति का अड्डा ना बनाएं. सरकार ने फैसला लिया है, तो कुछ सोच समझ कर लिया होगा. वैसे भी मामला अब हाईकोर्ट में जा चुका है. हाई कोर्ट से जो फैसला आएगा, वही मान्य होगा. मुलाकात के बाद छात्रों का कहना है कि मुलाकात विफल रही है. आंदोलन जारी रहेगा. केवल भूख हड़ताल खत्म करी है अलग-अलग तरीके से प्रदर्शन जारी रहेगा.
Reporter- SACHIN SHARMA
ये भी पढ़ें...
अंजू के बाद अब डूंगरपुर की दीपिका फरार, दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भागी कुवैत