GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
Trending Photos
General Knowledge Questions With Answers : ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.
सवाल 1 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?
जवाब 1 - भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.
सवाल 2 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल किस देश में मिलता है?
जवाब 2 - दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल वेनेजुएला में मिलता है.
सवाल 3 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 3 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
सवाल 4 - किस देश का हर नागरिक सैनिक है?
जवाब 4 - इजराइल का हर नागरिक सैनिक है.
सवाल 5 - लाल किला बनाने में कितना समय लगा था?
जवाब 5 - लाल किला बनाने में 10 साल का समय लगा था.
सवाल 6 - कौन सा मुगल बादशाह सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था?
जवाब 6 - दरअसल, हुमायुं ही वो बादशाह है, जो सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग के कपड़े पहनता था.
सवाल 7 - भारत में खुशबुओं के शहर के नाम से किसे जाना जाता है?
जवाब 7 - भारत में खुशबुओं का शहर कन्नौज को कहा जाता है.
सवाल 8 - मनुष्य बिना सोए कितने दिन तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 8 - मनुष्य बिना सोए ज्यादा से ज्यादा 12 दिन तक जिंदा रह सकता है.
सवाल 9 - बताएं आखिर दुनिया में वो कौन सा इकलौता देश है, जिसकी 3 Capital हैं?
जवाब 9 - दरअसल, उस देश का नाम है साउथ अफ्रीका (South Africe). बता दें, कि साउथ अफ्रीका की तीन राजधानियां है, जिनका नाम है प्रिटोरिया (Pretoria), केप टाउन (Cape Town) और ब्लोमफोन्टेन (Bloemfontein).
यह भी पढ़ें...
ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?