Trending Quiz : जानवरों का 'पिशाच' किस जानवर को कहते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1903310

Trending Quiz : जानवरों का 'पिशाच' किस जानवर को कहते हैं?

Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.

 

Trending Quiz : जानवरों का 'पिशाच' किस जानवर को कहते हैं?

General Knowledge Trending Quiz  general knowledge questions pdf : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज (Trending Quiz) के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज (General Knowledge) भी बढ़ती है, और मनोरंजन (Entertainment)भी होता है.  

सवाल 1 - अफगानिस्तान का राष्ट्रीय पशु कौन सा है?
जवाब 1 - अफगानिस्तान का राष्ट्रीय पशु हिम तेंदुआ है.

सवाल 2 - भारत का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे बड़ा शहर मुंबई है.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल 3 - क्या आप जानते हैं कि दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक किससे आता है?
जवाब 3 - दरअसल, दुनिया भर में इंटरनेट पर 80% ट्रैफिक सर्च इंजन (Search Engine) से आता है.

सवाल 4 - बताइये आखिर हर सेकेंड कितनी बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है?
जवाब 4 - दरअसल, हर सेकेंड करीब 100 बार आसमानी बिजली धरती पर गिरती है.

सवाल 5 - क्या आप बता सकते हैं कि हमारे शरीर में कितना आयरन (Iron) होता है?
जवाब 5 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे शरीर में इतना आयरन होता है कि उससे करीब 1 इंच लंबी कील बनाई जा सके.

सवाल 6- जानवरों का 'पिशाच' किस जानवर को कहते हैं?
जवाब 6- छुपाकाबरा नाम के जानवर को जानवरों का 'पिशाच' कहते हैं.

सवाल 7 - गुलाबी शहर किसे कहा जाता है?
जवाब 7 - जयपुर को पिंक सिटी कहा जाता है.

सवाल 8 - भारत की सबसे चौड़ी नदी कौन सी है?
जवाब 8 - ब्रह्मपुत्र भारत में सबसे चौड़ी नदी है. ब्रह्मपुत्र नदी मानसरोवर झील के पास कैलाश श्रेणी के चेमायुंगडुंग हिमनद से सियांग या दिहांग के नाम से निकलती है.

Trending news