Trending Quiz : आखिर इंसान को डर क्यों लगता है?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1918162

Trending Quiz : आखिर इंसान को डर क्यों लगता है?

Trending Quiz, General Knowledge : क्विज के रोचक सवाल लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इंटरनेट पर भी लोग क्विज से ट्रेंडिंग सवालों और उनके जवाबों को सर्च कर रहे हैं. हम भी आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और जवाल लेकर आए हैं, जो आपकी जनरल नॉलेज में इजाफा कर सकते हैं.

 

Trending Quiz : आखिर इंसान को डर क्यों लगता है?

Quiz Questions and Answers : जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.   

सवाल 1 - क्या आप जानते हैं कि आखिर वो कौन सी चीज है जिसे तोड़ने पर आवाज नहीं आती है?
जवाब 1 - बता दें कि वो चीज है कमस, जिसे तोड़ने पर कोई आवाज नहीं आती है.

सवाल 2 - बताएं आखिर ऐसा क्या है, जो हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है?
जवाब 2 - दरअसल, आने वाले कल हमेशा आता तो है, लेकिन कभी पहुंचता नहीं है.

सवाल 3 - बताएं आखिर दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादन देश कौन सा है?
जवाब 3 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है. 

सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूर्य कहां निकलता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती थी.

सवाल 5 - आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है?
जवाब 5 - बता दें कि केंचुआ ही वो जीव है, जिसकी आंखें नहीं होती है.

यह भी पढ़ें...

ऐसा कौन सा शब्द है, जो कुंवारी लड़की सबके सामने नहीं बोल सकती?

सवाल 6 - भारत की कौन सी ऐसी नदी है जो उल्टी बहती है?
जवाब 6 - गंगा-यमुना की तरह पवित्र मानी जाने वाली नर्मदा नदी मध्‍य प्रदेश और गुजरात की खास नदी है. ये भारत की एकमात्र नदी है जो उल्‍टी दिशा में बहती है.

सवाल 7 - हवाई जहाज से हम कहां नहीं जा सकते हैं?
जवाब 7 - हवाई जहाज से हम अंतरिक्ष में नहीं जा सकते हैं.

सवाल 8 - आखिर इंसान को डर क्यों लगता है?
जवाब 8 -आमतौर पर इंसानों को उस वक्त डर लगता है, जब उन्हें किसी से जोखिम का अंदेशा होता है.

Trending news