Trending Quiz : ट्रेंडिंग क्विज के प्रश्नों के माध्यम से हम आपसे कुछ ऐसे सवाल पूछेंगें, जो शायद आपके जहन में तो आए होंगे, लेकिन शायद आपको उनके जवाब पता ना हों. तो चलिए देखते हैं, कि आप हमारे सवालों के बारे में कितना जानते हैं.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz : इन दिनों लोगों को क्विज खूब पसंद आ रहा है. पहले के जवाने में दादी-नानियां हमसे ऐसी पहेलियां पूछती थीं, जो हमारे दिमाग के ऊपर से निकल जाती थीं, क्विज वही फॉर्मैट है. लोग ट्रेंडिंग क्विज के माध्यम से दुनियाभर की नॉलेज ले रहे हैं. इससे जनरल नॉलेज भी बढ़ती है, और मनोरंजन भी होता है.
सवाल 1 - बताएं भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले कितान बड़ा है?
जवाब 1 - बता दें कि भारत का क्षेत्रफल पाकिस्तान के मुकाबले लगभग 4 गुना बड़ा है.
सवाल 2 - कौन सा जीव सबसे ज्यादा खाना खाता है?
जवाब 2 - ब्लू व्हेल सबसे ज्यादा खाना खाती है.
सवाल 3 - बताएं आखिर दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादन देश कौन सा है?
जवाब 3 - आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन (China) दुनिया का सबसे बड़ा मछली उत्पादक देश है.
सवाल 4 - क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे पहले सूर्य कहां निकलता है?
जवाब 4 - दरअसल, भारत के अरुणाचल प्रदेश राज्य में सबसे पहले सूर्य की किरण पड़ती थी.
सवाल 5 - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब 5 - मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है.
सवाल 6 - काला झंडा किसका प्रतीक माना जाता है?
जवाब 6 - काला झंडा विरोध का प्रतीक माना जाता है.
यह भी पढ़ें...
भीष्म पितामह का असली नाम क्या था?
जवाब 7 - कौन-सा पौधा कोबरा के जहर से भी जहरीला होता है?
सवाल 7 - होगवीज ही वो पौधा है, जो कोबरा के जहर से भी ज्यादा जहरीला होता है.
सवाल 8 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध कितने समय के लिए चला था?
जवाब 8 - दुनिया का सबसे छोटा युद्ध ब्रिटिश साम्राज्य और जांजीबार के पूर्वी अफ्रीकी द्वीप सल्तनत के बीच हुआ था. यह युद्ध केवल 38 मिनट तक ही चला था.
सवाल 9 - किस देश का झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है?
जवाब 9 - दरअसल, जापान वो देश है जिसका झंडा सीधा हो या उल्टा, एक समान ही नजर आता है.