General Knowledge Questions, Quiz : ज्ञान की कोई सीमा नहीं है, दुनियाभर का ज्ञान लेने के लिए हो सकता है आपको कई जन्म लेने पड़ें. लेकिन अगर आप शॉर्ट टाइम में अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए क्विज बढ़िया और आधुनिक तरीका हो सकता है.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: अपार ज्ञान पाने के लिए बहुत किताबें पढ़नी पड़ती हैं, और बहुत वक्त देने पड़ता है. लेकिन आपनी जरूरत के हिसाब से व्यापक नॉलेज लेने के लिए क्विज एक शानदार तरीका हो सकता है. आपनी नजरल नॉलेज जितनी तगड़ी होगी, प्रतियोगी परीक्षा और अन्य क्षेत्रों में आप उतने बजबूद होते चले जाएंगे. जीके में आज पूरी दुनिया समाई है. इसमें भूगोल, विज्ञान, मैथ्स, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी और तमाम विषय समाए हुए हैं, और क्विज के माध्यम से आप इन्हें आसानी से याद भी कर सकते हैं. तो चलिए, आज हम आप से इसी तरह के कुछ प्रश्न पूछते हैं, जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.
सवाल 1 - किस जानवर का दूध पीने से नशा हो जाता है?
जवाब 1 - हथिनी का दूध पीने से नशा हो जाता है.
सवाल 2 - आखिर भारत के किस शहर में सास बहू मंदिर स्थित है?
जवाब 2 - दरअसल, राजस्थान के उदयपुर शहर में सास बहू मंदिर स्थित है.
सवाल 3 - किस देश के लोग मिट्टी की रोटी खाते हैं?
जवाब 3 - कैरेबियन सागर में स्थित हैती देश के लोग भूख मिटाने के लिए मिट्टी से बनी रोटी और कुकीज खाते हैं.
सवाल 4 - संसार में किस नदी का पानी गर्म होता है?
जवाब 4 - दक्षिणी अमेरिका के अमेजन बेसिन में एक ऐसी नदी बहती है, जिसका पानी खौलता रहता है. 2011 में नदी को ढूंढ निकालने के बाद पीएचडी स्टूडेंट एंड्रीज रुजो इस पर एक किताब भी लिख चुके हैं.
सवाल 5 - डायनासोर का अंडा भारत के किस राज्य में मिला था?
जवाब 5 - डायनासोर के अंडे मध्य प्रदेश के धार जिले में पाए गए, जो विलुप्त प्रजातियों के अंडे देने के पैटर्न और आधुनिक मगरमच्छों और पक्षियों के बीच समानताएं दर्शाते हैं.
सवाल 6 - बताएं आखिर ऐसा कौन सा जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है?
जवाब 6 - दरअसल, चूहा वो जानवर है, जो भूख लगने पर अपने ही शरीर को खा जाता है.
सवाल 7 - बताएं आखिर दुनिया के किस देश में 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है?
जवाब 7 - बता दें कि नॉर्वे ही वो देश है, जहां 6 महीने दिन और 6 महीने रात होती है.
यह भी पढ़ें...