सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जंक फूड पर करेंगे जागरुक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1289816

सरकारी स्कूलों में बच्चों के साथ मनाया जाएगा फ्रेंडशिप डे, जंक फूड पर करेंगे जागरुक

अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के मौके पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के दोस्त बढ़ाने की थीम पर प्रदेश में एक साथ एक लाख बच्चों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा.

जंक फूड पर करेंगे जागरुक

Jaipur: अंतर्राष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे के मौके पर सरकारी स्कूलों के बच्चों के दोस्त बढ़ाने की थीम पर प्रदेश में एक साथ एक लाख बच्चों के साथ फ्रेंडशिप डे मनाया जाएगा. एसीएल फाउंडेशन और ओबडीज द्वारा अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों को रोस्टेड स्नैक्स का वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही बच्चों को शुद्ध भोजन के बारे में जानकारी भी दी जाएगी.

एसीएल फाउंडेशन के चैयरमैन विजय कुमार विजयवर्गीय ने बताया कि 'दोस्ती का पर्व सरकारी स्कूलों के साथ मनाने का फैसला लिया है, जिसके माध्यम से दोस्ती का धर्म भी निभाया जाएगा, इसके माध्यम से सरकारी स्कूलों के बच्चों को शुद्ध भोजन की जानकारी दी जाएगी. साथ ही अशुद्ध भोजन के नुकसान के बारे में भी जागरुक किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें - आखिर क्यों कहा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कि नौ महीने में तो बच्चा भी पैदा हो जाता है ?

बच्चों को बताया जाएगा कि कैसे अनवांटेड फूड से परहेज करके बीमारी से बचा जा सकेगा, इसके साथ ही बच्चों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी जागरुक किया जाएगा.'

जयपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

खबरें और भी हैं...

क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज

Aaj Ka Rashifal : आज शुक्रवार को मेष को मिलेगा सरप्राइज, कन्या को मिल सकता है नया साथी

8 अगस्त को है पुत्रदा एकादशी, नि:संतान दंपति इस तरह करें पूजा, मिलेगी संतान

Trending news