कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 17 अक्टूबर को होगा पीसीसी में मतदान, मुख्यमंत्री सहित 414 सदस्य करेंगे वोटिंग
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1392401

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 17 अक्टूबर को होगा पीसीसी में मतदान, मुख्यमंत्री सहित 414 सदस्य करेंगे वोटिंग

चुनाव की जिम्मेदारी में सहयोग करने के लिए और नए चेहरों का सहयोग लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले को लेकर 17 अक्टूबर को जयपुर पार्टी दफ्तर में मतदान होगा. 

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर 17 अक्टूबर को होगा पीसीसी में मतदान, मुख्यमंत्री सहित 414 सदस्य करेंगे वोटिंग

Jaipur: 1998 के बाद 17 अक्टूबर को होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर राजस्थान में मतदान की तेयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मतदान 17 अक्टूबर को राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में होगा लेकिन मतदान की जिम्मेदारी इस बार प्रदेश कांग्रेस या प्रदेश सरकार का नेतृत्व संभालने वाले प्रमुख नेताओं के हाथ में न होकर राजस्थान के पीआरओ राजेंद्र सिंह कुंपावत और एपीआरओ के पास होगी.

इसकी वजह ये है कि ज्यादातर बड़े नेता खुद प्रदेश कांग्रेस के सदस्य के नाते वोटर हैं. ऐसे में चुनाव प्रभावित न हो, इसके लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में राजस्थान की जिम्मेदारी संभालने वाले नेताओं को दूर रखा जाएगा. चुनाव की जिम्मेदारी में सहयोग करने के लिए और नए चेहरों का सहयोग लिया जाएगा. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के फैसले को लेकर 17 अक्टूबर को जयपुर पार्टी दफ्तर में मतदान होगा. इसकी तैयारियों को लेकर पहले 13 अक्टूबर को राजस्थान के पीआरओ राजेंद्र कुम्पावत, प्रदेश में दौरा कर चुनाव की तैयारी का जायजा लेंगे फिर 16 अक्टूबर को मत पेटियां दिल्ली से लेकर एपीआरओ जयपुर पहुंचेंगे.

जहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 400 सदस्य सहित 414 वोटर मतदान करेंगे. इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नेता भी शामिल हैं. मतदान के तुरंत बाद पीआरओ और एपीआरओ मत पेटियों को अपने साथ दिल्ली ले जाएंगे और 19 को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.

खबरें और भी हैं...

निकाह के बाद IAS अतहर की बेगम महरीन कुछ अलग अंदाज में आई नजर, फोटोज हो रही वायरल

बेनीवाल पर 3 साल पहले हुए हमले को लेकर अब FIR दर्ज, आरोपियों में पहला नाम हरीश चौधरी

PM मोदी आएंगे बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम, प्रस्तावित दौरे को लेकर BJP की तैयारियां तेज

Aaj Ka Rashifal: आज कुंभ राशि वाले लव पार्टनर के साथ जा सकते हैं डेट पर, सिंह के रिश्ते में आएगी दरार

 

Trending news