नए साल में शिक्षा विभाग देगा खुशखबरी! 17,682 पदों पर डीपीसी, 12,484 पदों पर प्रकियाधीन भर्ती होगी पूरी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2033133

नए साल में शिक्षा विभाग देगा खुशखबरी! 17,682 पदों पर डीपीसी, 12,484 पदों पर प्रकियाधीन भर्ती होगी पूरी

​शिक्षा विभाग नए साल में बेरोजगारों,​ ​शिक्षकाें और छात्रों को खुशखबरी देने की तैयारी कर रहा है. सालों से पेडिंग चल रहे कार्यों को पूरा करने का प्लान शिक्षा विभाग ने तैयार किया है. इन्हें सौ दिन की कार्ययोजना में शामिल कर सरकार को भेजा है.

नए साल में शिक्षा विभाग देगा खुशखबरी! 17,682 पदों पर डीपीसी, 12,484 पदों पर प्रकियाधीन भर्ती होगी पूरी

Rajasthan News: ​शिक्षा विभाग नए साल में बेरोजगारों,​ ​शिक्षकाें और छात्रों को खुशखबरी देने की तैयारी कर रहा है. सालों से पेडिंग चल रहे कार्यों को पूरा करने का प्लान शिक्षा विभाग ने तैयार किया है. इन्हें सौ दिन की कार्ययोजना में शामिल कर सरकार को भेजा है. इसके तहत विभाग एक महीने में ​शिक्षक तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार करेगा. तय अव​धि में तबादला नी​ति ड्राफ्ट अगर तैयार होता है तो पांच साल से इंतजार कर रहे तृतीय श्रेणी ​शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे. पिछली बार साल 2018 में भाजपा सरकार में ही तृतीय श्रेणी ​शिक्षकों के तबादले हुुए थे. गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार में तबादला नीति का ड्राफ्ट तैयार नहीं हो पाया. प्रदेश के करीब तीन लाख ​तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलो का इंतजार करते रहे हैं.

इसके अलावा ​शिक्षा विभाग ने सेवा नियमों में संशोधन कर बीते तीन सत्राें से रुकी हुई 17 हजार 682 पदों पर डीपीसी भी सौ दिन में पूरी करने का प्लान तैयार किया है. इन पदों पर डीपीसी होने के बाद शेष पदों पर करीब 30 हजार डीपीसी भी हो सकेंगी. इससे स्कूलों में ​शिक्षकों की कमी को पूरा किया जा सकेगा.​ कार्ययोजना के अनुसार 90 दिन में शिक्षा विभाग की ओर से 12,484 पदों पर प्रकियाधीन भर्तियों को पूरा किया जाएगा. इसके अलावा विभाग में खाली चल रहे पदों की 30 दिन में गणना का अर्थनाएं प्रे​षित की जाएंगी. विभाग सौ दिन में अ​धिशेष ​शिक्षकों का समायोजन कर रिक्त पदों को भी भरेगा. इसके अलावा पीएम श्री योजना मेें चयनित हुए 402 स्कूलों में बाल बालिकाएं शुरू की जाएंगी.

इन पदों पर होगी प्रक्रियाधीन भर्ती पूरी

--2592 पदों पर व्याख्याता

--8842 पदों पर वरिष्ठ अध्यापक

--461 पदों पर वरिष्ठ शारीरिक ​शिक्षक

--61 पदों पर प्रयोगशाला सहायक

--528 पदों पर बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक

इतने पदों पर होगी डीपीसी

--10,000 पदों पर व्याख्याता के वि​भिन्न विषय

--6282 पदों पर प्रधानाचार्य

--1400 पदों पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी

ये है  शिक्षा विभाग का प्लान

--90 दिन में गत दो सत्रों की पात्र बालिकाओं को 7.31 लाख साइकिलों का वितरण किया जाएगा.
--60 दिन में आगामी सत्र के लिए कक्षा छह के उत्तीर्ण जरुरतमंद छात्रों को साइकिल वितरण के लिए गाइड लाइन तैयार करना
--60 दिन में जरुरतमंद मेधावी 12 वीं पास छात्रों को गत तीन साल के मुफ्त लैैपटॉप वितरण के आदेश और निविदा की कार्यवाही पूरी की जाएगी
-- 60 दिन में कार्यरत संंविदा ​शिक्षक और सममस्याओं के समाधान के लिए समिति का गठन किया जाएगा
--90 दिन में संविदा कार्मिकों को सेवा नियमों में संवर्गित करने के लिए नियम संशोधन की कार्यवाही की जाएगी
-90 दिन में राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत प्रदेश के ​शिक्षकों को वेतन वृदि्ध का लाभ देने की कार्यवाही शुरू की जाएगी
--30 दिन में प्रदेश के कक्षा तीन से आठवीं तक के बालिकाओं को गुड टच बेड टच की कार्यशाला का आयोजन
--14 फरवरी को मुख्यमंत्री से बालिकाओं को साइकिल वितरण का शुभांरभ कराना

कार्ययोजना पूरी हुई तो सुधरेगा बिगड़ा ढांचा

शिक्षा विभाग लक्ष्य तय समय पर पूरा करता है तो विभाग में चल रहे आगामी सत्र में विद्यार्थियों को विषय शिक्षक उपलब्ध हो सकेंगे. तबादला नीति से ​शिक्षकों के तबादले होंगे. इससे आगामी नए सत्र में शिक्षा विभाग का जो ढांचा बिगड़ गया था, उसमें सुधार आ सकता है.

Trending news