Lunar Ecilpse 2022 date and time in india: कल रहेगा ग्रहण, जयपुर में ग्रहण की अवधि रहेगी 42 मिनट, प्राकृतिक आपदाएं होने का बढ़ेगा खतरा
Advertisement

Lunar Ecilpse 2022 date and time in india: कल रहेगा ग्रहण, जयपुर में ग्रहण की अवधि रहेगी 42 मिनट, प्राकृतिक आपदाएं होने का बढ़ेगा खतरा

Chandra Grahan 2022: वर्ष 2022 का आखिरी ग्रस्तोदय खग्रास चंदग्रहण देव दिवाली यानि कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा कल होगा. खगोलीय घटना यानि देश में ग्रहण की अवधि दो घंटे 09 मिनट की अवधि रहेगी. 

Lunar Ecilpse 2022 date and time in india: कल रहेगा ग्रहण, जयपुर में ग्रहण की अवधि रहेगी 42 मिनट, प्राकृतिक आपदाएं होने का बढ़ेगा खतरा

Chandra Grahan 2022: वर्ष 2022 का आखिरी ग्रस्तोदय खग्रास चंदग्रहण देव दिवाली यानि कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा कल होगा. खगोलीय घटना यानि देश में ग्रहण की अवधि दो घंटे 09 मिनट की अवधि रहेगी. दोपहर 3.46 से शाम 5.12 बजे तक ग्रहण की खग्रास स्थिति रहेगी. पूर्वी भाग स्थित राज्य बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, अरूणाचल प्रदेश में खग्रास रूप में दिखेगा. अन्य राज्यों में यानि राजस्थान में चंद्रमा खंडग्रास की स्थिति में उदय होगा. 

आस्ट्रेलिया, उत्तरी अमरीका, उत्तर—पूर्वी आरोप, रूस, चीन, पाकिस्तान, श्रीलंका, कोरिया, जापान में भी ग्रहण दिखेगा. राजधानी जयपुर में यह 42 मिनट दिखाई देगा. सूर्योदय के साथ ही सुबह 6.45 बजे सूतक शुरू होने से शहर के आराध्य देव गोविंददेव जी मंदिर में ग्वाल, संध्या और शयन झांकी का समय बदला है. जयपुर में ग्रहण शाम 5.37 बजे से शुरू होकर 6.19 बजे समाप्त होगा. विश्व में ग्रहण दोपहर 2.39 बजे शुरू होकर शाम 6.19 बजे तक रहेगा. चंद्रमा 50 प्रतिशत ग्रहण लगा हुआ उदय होगा, यानि 50 प्रतिशत काला, 50 प्रतिशत चमकीला नजर आएगा.

चंद्र ग्रहण में क्या करें
ग्रहण भरणी नक्षत्र और मेष राशि में घटित होगा. इस नक्षत्र, राशि में जन्मे व्यक्ति विशेष सावधानी रखें. एक मास में दो ग्रहण होना प्राकृतिक आपदाओं को बढ़ावा देगा. धातु पदार्थो, रस पदार्थों में तेजी का दौर रहेगा. ग्रहण के समय चंद्र—राहु का सूर्य, बुध, शुक्र, केतु से समसप्तक योग बनेगा. जिन राशि के जातकों के अशुभ फल यथाशक्ति दान, जप पाठ के साथ ही हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, हरिनाम संकीर्तन करें. देवदिवाली के निमित्त दीपदान शाम 6.19 बजे बाद करें. मंदिर में परिक्रमा और मूर्ति, चाकू, कैंची को स्पर्श न करें. भोजन आदि न करें, हालांकि रोगियों, बच्चों, बुजुर्गों को छूट है. चार ग्रह वक्री होंगे. मिथुन, कर्क,वृश्चिक, कुंभ, सिंह राशि के जातकों के लिए ग्रहण बेहतर रहेगा.

चंद्र ग्रहण से होगी धन हानि
कर्क राशि: जीवन में शुभ फल मिलेगा, सुख-समृद्धि में होगी वृद्धि . 

मिथुन राशि: करियर में तरक्की होगी. प्रमोशन हो सकता है. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे.

वृश्चिक राशि : सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होगी और सारे अटके काम पूरे होंगे.

कुंभ राशि: यह चंद्र ग्रहण कुंभ राशि के जातकों के लिए श्री और सौभाग्य में वृद्धि करने वाला होगा. इन्हें धन लाभ हो सकता है.

ये भी पढ़ें- Kartik Purnima 2022: कब है कार्तिक पूर्णिमा? 7 या 8 नवंबर जानें सही डेट, क्या है स्नान दान का मुहूर्त और पूजा विधि

चंद्र ग्रहण 2022 का इन राशियों पर बुरा प्रभाव

मेष राशि: इन जातकों पर अशुभ प्रभाव होगा साथ ही अज्ञात भय रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी.
वृष राशि : इन जातकों के जीवन में अचानक से बड़े संकट आ सकते हैं और धन हानि हो सकती है.
सिंह राशि : मान-सम्मान पर संकट आ सकता है.
कन्या राशि: इनकी धन हानि भी हो सकती है.
तुला राशि : इन्हें पारिवारिक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
धनु राशि : चिंतायें बढेंगी और अनचाही समस्याओं से जूझना पड़ सकता है.
मकर राशि : इन जातकों को कष्ट और कई प्रकार की पीड़ा हो सकती है.
मीन राशि : इन्हें धन हानि के साथ कोई अचानक सी बड़ी हानि हो सकती है.

 

Trending news