ग्रामीण ओलम्पिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फिर हुआ विवाद, इस बार कबड्डी बना विवाद का अखाड़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1402429

ग्रामीण ओलम्पिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फिर हुआ विवाद, इस बार कबड्डी बना विवाद का अखाड़ा

जयपुर के एसएमएस के इंडोर हॉल में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता में उस समय विवाद देखने को मिला जब हनुमानगढ़ और जयपुर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान जयपुर टीम के एक खिलाड़ी को लेकर हनुमानगढ़ की टीम द्वारा आपत्ति जताई गई.

ग्रामीण ओलम्पिक की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में फिर हुआ विवाद, इस बार कबड्डी बना विवाद का अखाड़ा

Jaipur: प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रही राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन इस समय एसएमएस स्टेडियम पर हो रहा है. 16 अक्टूबर को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया था. प्रतियोगिता के पहले दिन से ही खेलों में खिलाड़ियों की योग्यता को लेकर कई विवाद खड़े हुए तो वहीं आज एक बार फिर से खेलों में विवाद देखने को मिला. इस बार ये विवाद कबड्डी के खेल में था.

जयपुर के एसएमएस के इंडोर हॉल में खेली जा रही कबड्डी प्रतियोगिता में उस समय विवाद देखने को मिला जब हनुमानगढ़ और जयपुर के बीच मुकाबला खेला जा रहा था. इस दौरान जयपुर टीम के एक खिलाड़ी को लेकर हनुमानगढ़ की टीम द्वारा आपत्ति जताई गई लेकिन मौजूद ऑफिशियल द्वारा कोई ध्यान नहीं देने के चलते मैच पूरा हुआ और जयपुर की टीम को जीत हासिल हुई. उसके बाद सेमीफाइनल मुकाबला जयपुर का सीकर की टीम से हुआ तो उसी खिलाड़ी को लेकर फिर से विवाद खड़ा हुआ. जिसके बाद सीकर की टीम ने खेलने से इनकार करते हुए जयपुर टीम को प्रतियोगिता से बाहर करने की मांग उठाई.

मामला जब जांच कमेटी में गया तो जांच कमेटी द्वारा खेले गए खिलाड़ी को बाहरी होना पाए जाने के साथ ही हनुमानगढ़ टीम को विजेता घोषित करते हुए सेमीफाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ और सीकर के बीच में करवाने का फैसला लिया गया. सीकर टीम के खिलाफ ने बताया, "जयपुर की टीम में जो एक खिलाड़ी खेल रहा था वो ना तो पंचायत स्तर पर खेला ना ही ब्लॉक और ना ही जिला स्तर पर,सीधा उसको राज्य स्तर की प्रतियोगिता में उतारा गया. इसका जब हमने विरोध किया तो उस खिलाड़ी ने भागने की कोशिश की. जिसके बाद हमारे खिलाड़ियों ने उस खिलाड़ी को पकड़कर कमेटी के सामने पेश किया."

वहीं राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के मुख्य खेल अधिकारी वीरेन्द्र पूनिया ने बताया, "जयपुर टीम में एक बाहरी खिलाड़ी के खेलने की शिकायत मिली थी. मामला जांच कमेटी में भेजा गया,जिसके बाद मामला सही पाया गया. जिसके बाद जयपुर की टीम को डिसक्वालीफाई करने का फैसला जांच कमेटी द्वारा लिया गया है. अब सेमीफाइनल मुकाबला हनुमानगढ़ और सीकर के बीच खेला जाएगा."

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..

Trending news