Trending Photos
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जैसलमेर जिले की रामगढ़ और फलसूण्ड उप-तहसील को तहसील में क्रमोन्नत करने और जिले के नाचना (तहसील पोकरण) एवं मोहनगढ़ (तहसील जैसलमेर) को नवीन उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.
गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी. क्रमोन्नत तहसील रामगढ़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल व 53 राजस्व ग्राम, फलसूण्ड में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल व 91 राजस्व ग्राम शामिल होंगे. साथ ही, नवीन उप तहसील नाचना में 2 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 8 पटवार मण्डल व 45 राजस्व ग्राम तथा मोहनगढ़ में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त तथा 12 पटवार मण्डल व 82 राजस्व ग्राम शामिल होंगे.
उल्लेखनीय है कि गहलोत ने बजट सत्र के दौरान प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार और सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप-तहसीलों के क्रमोन्नयन एवं नए उप-तहसील कार्यालय खोलने की घोषणाएं की थीं.